अमरावती

महापौर ने किया भीमटेकडी का निरीक्षण

6 सफाई कर्मचारी व 2 सुरक्षा रक्षकों के नियुक्ति की मांग

  • हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाने का महापौर ने दिया आश्वासन

अमरावती/दि.17 – महापौर चेतन गावंडे व मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने सोमवार, 15 मार्च को भीमटेकडी परिसर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान शहर सुधार समिति सभापति अजय गोंडाणे से फिलहाल शुरु कामों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई. भीमटेकडी पर महानगरपालिका की ओर से अनेक काम किए गए हैं. जिनमें ध्यान केंद्र, प्रसाधन गृह, पेयजल की व्यवस्था, पर्यटन निवासी, स्वागत कक्ष का समावेश है. भीमटेकडी पर वृक्षारोपण किया गया तथा उसकी अभी की स्थिति क्या है इसका भी इस अवसर पर निरीक्षण किया गया. भिमटेकडी का निर्माण होने के कारण यहां बडे प्रमाण में पर्यटक आ रहे हैं. इस टेकडी का विकास हो, ऐसी इच्छा परिसर के नागरिकों ने इस अवसर पर व्यक्त की. यहां प्रकाश व्यवस्था, वृक्षों की कटाई, जलव्यवस्था व अन्य शेष कामों की जानकारी इस अवसर पर नागरिकों ने दी. इस कामों को पूर्ण करने की सूचना इस अवसर पर महापौर ने संबंधितों को दी. अमरावती मनपा उसी प्रकार शासन की निधि से यहां बडे प्रमाण में विकास कार्य किए गए हैं. भीमटेकडी सौंदर्याीकरण का कार्य शुरु किया गया है. असंख्य नागरिक शुद्ध हवा मिलने के उद्देश्य से यहां घूमने आते हैं. टेकडी के सौंदर्यीकरण और देखभाल की जबाबदारी मनपा की है. महापौर चेतन गावंडे इन कामों की सराहना की तथा इस संदर्भ में हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया. भीमटेकडी का सौंदर्य दिनोंदिन बढ रहा है. यहां आने पर मन में एक प्रकार के आनंद की अनुभूति होती है. इस टेकडी का सौंदर्य हम सब मिलकर बनाए रखेंगे, इस प्रकार का मनोगत महापौर ने व्यक्त किया. अमरावती मनपा क्षेत्र में पर्यटन स्थल के रुप में विशेष रुप से भीमटेकडी का समोवश है. भीमटेकडी पर असंख्य नागरिक मॉर्निंग वॉक के लिए तथा पर्यटन स्थल के रुप में रोजाना हजारों पर्यटक यहां आते हैं, किंतु यहां दैनंदिन साफ-सफाई के लिए नियमित कर्मचारी नहीं होने के कारण यहां बडे प्रमाण में कचरा और गंदगी फैली दिखाई देती है. इस स्थान के निचले भाग में बाबासाहेब आंबेडकर का बडा पुतला स्थित है. तथा भिक्षुओं का निवास स्थान हैं. उसी प्रकार उपरी भाग में पर्यटन मंत्रालय की ओर से प्राप्त निधि से मनपा की ओर से बडे स्तूप के विहार का निर्माण कार्य किया गया है. परिसर में देखरेख व किसी भी प्रकार की अनुचित घटना न घटे इसलिए यहां सुरक्षा रक्षकों की अत्यंत आवश्यकता है. इस संदर्भ में नागरिकों की मांग पर यही पर्यटन स्थल पर 6 दैनंदिन साफ-सफाई कर्मचारी व दो सुरक्षा रक्षकों की तत्काल नियुक्ति करने की मांग इस अवसर पर शहर सुधार समिति सभापति अजय गोंडाणे ने की. साथ ही शेष सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य करने की सूचना भी उन्होंने दी. इस निरिक्षण दौर में विधि समिति सभापति प्रणित सोनी, उपायुक्त सुरेश पाटिल, शहर अभियंता सुहास चव्हाण, उपअभियंता भास्कर तिरपुडे, श्यामकांत टोपरे, अभियंता नंदकिशोर तिखिले, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंता बादल कुलकर्णी, सुशिल खंडारकर सहित ठेकेदार व बडी संख्या में परिसर के नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button