अमरावती

महापौर ने दी होम आयसोलेशन केन्द्र को भेंट

कामकाज का लिया जायजा

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२७ – मनपा महापौर चेतन गावंडे (Municipal Mayor Chetan Gawande) ने मनपा के होम आयसोलेशन केन्द्र को भेंट दी और वहां के कामकाज का ब्यौरा लिया. यहां के होम आयसोलेशन कक्ष (Home Isolation Room) की जिम्मेदारी नोडल अधिकारी के तौर पर डॉ. सचिन बोंद्रे के अलावा सहायक नोडल अधिकारी धनंजय शिंदे को दी गई है. केन्द्र के लिपिक भूषण राठोड, शिक्षक मो.आसिफ शेख राजीक, मो. शाकीर, शेख लाल, स्वप्निल रंगारी, रोहन वासनिक, रजियोद़्दीन खतीब, कम्प्यूटर ऑपरेटर दर्शना भिसने ने विस्तृत जानकारी महापौर को दी. अब तक अमरावती मनपा क्षेत्र के ५०६ मरीजों को होम आयसोलेशन रहने की अनुमति दी गई है. इनमें से २४० मरीजों का होम आयसोलेशन की अवधि समाप्त हो गई है. २४६, २६६ मरीजों पर होम आयसोलेशन विभाग की ओर से उनकी तबियत के बारे में दैनिक ब्यौरा लिया जा रहा है. महापौर ने ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर को लेकर भी जानकारी प्राप्त की. केन्द्र के कामकाज की महापौर ने प्रशंसा भी की.

Related Articles

Back to top button