अमरावती

मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने मयूर झंवर

एचवीपीएम के सभागार में शानदान पदग्रहण समारोह

अमरावती/दि.28 – अमरावती मैनेजमेंट एसोसिएशन का तीसरा शानदार पदग्रहण समारोह हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के सभागार में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष व स्टार्टअप फाउंडर सीए मयूर झंवर ने कार्यकारिणी के अध्यक्ष पद का पदग्रहण किया. मैनेजमेंट एसोसिएशन की वर्ष 2022-24 की कार्यकारिणी ने भी अपने-अपने पदों की जिम्मेदारी संभाली. एसोसिएशन के सचिव पद पर युवा व्यावसायी करण वर्मा, कोषाध्यक्ष पद पर अनुराग केला का चयन हुआ है. इसी प्रकार कार्यकारिणी सदस्यों में अजय राठी, प्रीति डागा, परमानंद मोटवानी, सीए मोहित गणेशवानी, संजय पुरसवानी, बकुल कक्कड, आयुष बजाज, ब्रिजेश शादानी का समावेश है.
अकोला के व्यवसायी अमित पडगिलवार की प्रमुख उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में अमित पडगिलवार ने बताया कि, उनके व्यवसाय को हाल ही में प्रगतिशील उद्योग की श्रेणी में विदर्भ उद्योग गौरव पुरस्कार प्राप्त हुआ है. कार्यक्रम में उन्होंने पारिवारिक व्यवसाय बनाम संगठित व्यवसाय विषय पर अपने विचार सांझा किये. उन्होंने बताया कि, मैनेजमेंट कॉलेज से प्राप्त ज्ञान को कैसे अपने पारिवारिक व्यवसाय में अपनाकर अपने कार्यक्षमता को पूर्ण क्षमता से बढा सकते है. उन्होंने कर्मचारियों की कार्यक्षमता को बढाने के लिए पुरस्कार के महत्व को समझाया. बहुत ही सरल भाषा में उन्होंने उपस्थित लोगों को प्रबंधन के गुर सिखाए. आज के स्पर्धात्मक व अनिश्चितताओं से भरे परिवेश में व्यवसाय चलाना एक बहुत बडी चुनौति है. जिसे पार करने के लिए प्रबंधन के कौशल्य का विकास बहुत जरुरी हो गया है. इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए साल 2015 में विदर्भ मैनेजमेंट एसोसिएशन की स्थापना संस्थापक अध्यक्ष परेश राजा के नेतृत्व में की गई. अमरावती के समविचारी व्यवसायी कमलेश डागा, सीए मयूर झंवर, सुमित सिंघई, रुपेश केवलरामानी, गजेंद्र काकपुरे, रणजित बंड ने मिलकर अमरावती मैनेजमेंट एसोसिएशन संस्था की नींव रखी थी. आगे चलकर निवर्तमान अध्यक्ष कमलेश डागा के सफल नेतृत्व में यह संस्था वृक्ष बन गई है. उद्योग व व्यावसायियों के साथ ही कई सीए, डॉक्टर, वकील, इंजिनिअर भी संस्था से जुडे है. कार्यक्रम की शुुरुआत में निवर्तमान अध्यक्ष कमलेश डागा तथा सचिव रुपेश केवलरामानी ने बिते कार्यकाल का लेखाजोखा सबके सामने रखा तथा उनकी संपूर्ण कार्यकारिणी को बिते 2 वर्ष मेें किये गये कार्यों के लिए सम्मानित किया. विगत सालों में मुंबई, दिल्ली, पुणे, नागपुर आदि कई जगह से प्रसिद्ध मैनेजमेंट गुरु के मार्गदर्शन व कार्यशालाओं का आयोजन किया गया है. कोरोनाकाल में भी ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन कर संस्था ने अपने सदस्यों को कौशल्य में वृद्धि के प्रयास किये है. नवनिर्वाचित अध्यक्ष मयूर झंवर ने यूनेस्को के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रोसेफर प्रणव चेंडके तथा बेहतरीन कार्यकाल के लिए निवर्तमान अध्यक्ष कमलेश डागा को सम्मानित किया गया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष मयूर झंवर ने आने वाले समय में सदस्यों के लिए प्रस्तावित कार्यक्रमों की रुपरेखा सबके सामने रखी तथा विशेष रुप से महिला सक्षमिकरण के कार्यक्रम लेने की मंशा जाहीर की. उन्होंने अपनी युवा कार्यकारिणी की तरफ से सभी को विश्वास दिलाया कि, आने वाले समय में सदस्यों की प्रबंधन क्षमता बढाने की एक से बढकर एक कार्यक्रम आयोजित की गई. अमरावती सभी व्यावसायियों को उन्होंने इस संस्था से जुडने की अपील की

Related Articles

Back to top button