पुणे/दि.23 – राज्य सामाईक प्रवेश परीक्षा कक्ष (सीईटी सेल) द्बारा विभिन्न पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा ली जाती है. जिसके अनुसार इस वर्ष 25 व 26 मार्च को एमबीए सीईटी तथा 27 मार्च को एमसीए सीईटी राज्य में विविध स्थानों पर ली जाएगी. इन दोनों परीक्षाओं के हॉल टिकट संबंधित विद्यार्थियों से डाउनलोड करने का आवाहन सीईटी सेल द्बारा किया गया है.
बता दें कि, सीईई सेल द्बारा विविध पदवी व पदव्युत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु सीईटी परीक्षा ली जाती है और समय-समय पर इन परीक्षाओं का टाईम-टेबल भी घोषित किया जाता है. इस बार घोषित किए गए टाईम-टेबल के मुताबिक 2 अप्रैल को बीएड-एमएड, बीए-बीएड व बीएससी-बीएड की सीईटी परीक्षा ली जाएगी. वहीं 16 अप्रैल को फाइन ऑट्स पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु एएसी सीईटी की परीक्षा होगी. इसके अलावा 23 अप्रैल को एमपीएड सीईटी तथा 23 से 25 अप्रैल तक बीएड सीईटी की परीक्षा होगी. 5 वर्षीय विधि स्नातक पाठ्यक्रम की सीईटी 20 अप्रैल को तथा 3 वर्षीय विधि स्नातक पाठ्यक्रम की सीईटी 2 व 3 मई को ली जाएगी. ऐसी जानकारी सीईटी सेल द्बारा जारी परिपत्रक में दी गई है. साथ ही परीक्षाओं की विस्तुत जानकारी व टाईम-टेबल के लिए संबंधित विद्यार्थियों व अभिभावकों से सीईटी सेल की वेबसाइट पर भेंट देने का आवाहन किया गया है.
* पीसीएम की परीक्षा 9 से 13 मई के दौरान
इंजिनियरिंग, फार्मसी व एग्रीकल्चर पाठ्यक्रमों हेतु ली जाने वाली एमएचटी-सीईटी परीक्षा के लिए सर्वाधिक विद्यार्थी पंजीयन करते है. इस परीक्षा हेतु ऑनलाइन पद्धति से 15 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है. पीसीएम गुट हेतु यह परीक्षा 9 से 13 मई की कालावधि के दौरान होगी. वहीं पीसीबी गुट हेतु यह परीक्षा 14 से 20 मई के दौरान ली जाएगी, ऐसा सीईटी सेल द्बारा बताया गया है.