अमरावतीमुख्य समाचार

पीडीएमसी में एमबीबीएस की 50 सीटें बढी

शिवाजी संस्था ने दी पत्रवार्ता में जानकारी

अमरावती/दि.11 – स्थानीय श्री शिवाजी शिक्षा संस्था द्वारा संचालित डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति मेडिकल कॉलेज को वर्ष 2021-22 के शैक्षणिक सत्र हेतु एमबीबीएस की 50 सीटें बढाकर मिली है. जिसके चलते इस महाविद्यालय में मेडिकल पाठ्यक्रम हेतु अधिकतम प्रवेश क्षमता 100 सीटों से बढकर 150 सीट हो गई है. इस आशय की जानकारी यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद में शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख द्वारा दी गई.
कैम्प परिसर स्थित होटल ग्रैण्ड महफिल में बुलाई गई पत्रवार्ता में शिवाजी संस्था के अध्यक्ष व राज्य के पूर्व मंत्री हर्षवर्धन देशमुख ने बताया कि, इस समय शिवाजी शिक्षा संस्था बडी तेजी से प्रगति पथ पर आगे बढ रही है. इसका परिणाम पीडीएमसी अस्पताल में 50 सीटेें बढने के तौर पर सामने आया है. इसके पीछे महाविद्यालय के अधिष्ठाता, संचालक व सभी कर्मचारियों द्वारा साथ मिलकर किया गया परिश्रम है. जिसका फायदा क्षेत्र के मेधावी विद्यार्थियों को होगा. इस अवसर पर शिवाजी शिक्षा संस्था की समस्त कार्यकारिणी ने इस उपलब्धि के लिए पूरे शिव परिवार को शुभकामनाएं दी.
साथ ही इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, हाल ही में बाल रोग विभाग में नये सिरे से पदव्युत्तर पाठ्यक्रम शुरू करने हेतु उद्देशपत्र प्राप्त हो चुका है. इसी तरह साईकियाट्रिक विषय में भी पदव्युत्तर पदवी पाठ्यक्रम की प्रवेश मर्यादा को 2 से बढाकर 4 करने को लेकर प्रयास किये जा रहे है. इसी तरह कुल 10 विषयों में 11 फेलोशिप पाठ्यक्रमों के लिए महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विद्यापीठ (नासिक) द्वारा आवश्यक जांच-पडताल की जा चुकी है. इसके अलावा महाविद्यालय में मेडिसीन, पैथालॉजी व गायनॉकलॉजी विषय को लेकर पीएचडी सेंटर शुरू करने की अनुमति महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विद्यापीठ (नासिक) से प्राप्त हो चुकी है.
इस पत्रकार परिषद में संस्थाध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख सहित उपाध्यक्ष नरेशचंद्र ठाकरे, डॉ. रामचंद्र शेलके, एड. गजानन फुंडकर, सचिव शेषराव खाडे, कोषाध्यक्ष दिलीपबाबू इंगोले, सदस्य हेमंत कालमेघ, प्राचार्य केशवराव गावंडे, केशवराव मेटकर, स्वीकृत सदस्य डॉ. महेंद्र ढोरे, नरेशचंद्र पाटील, डॉ. पी. एस. वायाल व डॉ. अमोल एम. महल्ले उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button