अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

चेन स्नैचर गैंग के खिलाफ लगा मकोका

अब भी 3 आरोपियों की तलाश जारी

अमरावती/दि. 19 – हाल ही में शहर पुलिस की अपराध शाखा युनिट-2 के पथक ने चेन स्नैचिंग के मामले में दो आरोपियों को पकडने में सफलता हासिल की थी. जिनके पास से 100 ग्राम सोने के आभूषण जब्त किए थे. साथ ही इस मामले में अब 3 आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. चूंकि आरोपियों द्वारा बेहद संगठित तरीके से चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था. ऐसे में पुलिस ने अब इस मामले में मकोका की धारा भी जोडी है.
बता दें कि, चार दिन पहले शहर पुलिस की अपराध शाखा के युनिट-2 ने चेन स्नैचिंग से संबंधित मामले की जांच करते हुए भुसावल से हसन अली उर्फ आशू नियाज अली (21, पापा नगर) नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. जो अपनी गैंग के सदस्यों के साथ राज्य के अलग-अलग शहरों में चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया करता था. साथ ही इस टोली को अमरावती शहर में आसरा देनेवाले शेख जुबेद शेख निसार (लालखडी) को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इन दोनों आरोपियों की कुछ समय पहले जेल में बंद रहने के दौरान मुलाकात हुई थी. जिसके बाद दोनों ने साथ मिलकर अपराधिक वारदातों को अंजाम देना शुरु किया. इन दोनों आरोपियों से की गई पूछताछ के दौरान चेन स्नैचिंग के 21 मामलों का खुलासा हुआ. साथ ही पता चला कि, इस गैंग में अब्बास अली, मुस्तफा अली व जाफर हुसैन नामक अन्य तीन आरोपी का भी समावेश था. जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है. साथ ही अब गाडगे नगर पुलिस ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 112 के तहत संगठित रुप से अपराध करने का मामला भी दर्ज किया है.

Back to top button