
अमरावती/ दि.27– मार्स्कवादी कम्युनिस्ट पार्टी व्दारा आज पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के बढते दामों को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन कर केंद्र सरकार का निषेध व्यक्त किया गया. इसी क्रम में स्थानीय इर्विन चौक स्थित अग्रवाल पेट्रोल पंप पर आंदोलन कर केंद्र सरकार का निषेध व्यक्त किया गया और नागरिकों को पत्रक का वितरण कर आंदोलन में सहभाग लेने का आवाहन किया गया.
इस अवसर पर उदयन शर्मा, सुभाष पांडे, रमेश सोनोने, सुनील देशमुख, पद्मा गजभिए, महेंद्र बुब, पंजाबराव शिंदे, बाबा उंबरकर, मनीषा मोरे, कॉ. जुबेर, कॉ रेहाना, कॉ फरीदा, कॉ डी.एम. हरमकर उपस्थित थे. वहीं बडनेरा जूनी बस्ती स्थित सिंघई पेट्रोल पंप यहां भी आंदोलन किया गया. इस समय चंदा चव्हाण, आशा मेश्राम, संध्या रंगारी, ललिता वासनिक, नीलू मेश्राम, शंकुतला चक्रे, यशोदा खंडार, वैशाली खोब्रागडे, माधुरी माहोरे, करुणा खाब्रागडे, यास्मिन खान, सफुराबानो, कल्पना शेगोकार, सुनंदा बांडाबुचे, कल्पना पांडे, संगीता पांडे उपस्थित थे.