अमरावती/दि.27 – हाल ही में लूटेरों ने दिनदहाडे लाखों रुपए से भरी बैग छिनकर फरार होने का मामला उजागर हुआ थाण् वहीं दूसरी ओर पुलिस ने 48 घंटों के भीतर चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई, जिन्हें 26 मई तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश अदालत व्दारा दिए गए थे. कस्टडी खत्म होते ही बुधवार की दोपहर अदालत में पेश किया गया जहां अदालत ने एमसीआर के तहत जेल रवाना किया है.
मिली जानकारी के अनुसार गोपाल नगर निवासी मनोज चौधरी 20 मई की दोपहर 12 बजे के दरमियान कोतवाली पुलिस थाने के कुछ ही दूरी पर स्थित यस बैंक में पहुंचकर 19 लाख 50 हजार निकालते हुए एसबीआई बैंक में जमा कराने के लिए जा रहे थे. तभी तीन से चार नकाबपोश आरोपियों ने मनोज चौधरी की आँखों में मिर्ची पावडर झोंकते हुए और पेट पर चाकू से वार कर लाखों रुपए से भरी बैेग छिनने का प्रयास किया था, लेकिन मनोज चौधरी ने आरोपियों का जमकर प्रतिकार करते हुए उनकी कोशिश को नाकामयाब कर दिया था. इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस थाने में दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपियों की सरगर्मी से तलाश करने में जुटी हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अनिकेत जाधव, यश कडू और साहिल मेश्राम के समेत अन्य एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. पुलिस ने चारों आरोपियों को अदालत में पेश किया. जिसके चलते आरोपियों को 26 मई तक पुलिस कस्टडी सुनाई थी. कल पीसीआर की अवधि खत्म हो जाने से उन्हें न्यायालय में पेश किया तब न्यायालय ने चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत के तहत जेल रवाना कर दिया.