अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

अमरावती से नागपुर में हो रही थी एमडी ड्रग की तस्करी

नागपुर पुलिस अमरावती के राजीक शेख की कर रही तलाश

* 25 ग्राम एमडी ड्रग के साथ पुलिस के हत्थे चढा शेख शाहीद
अमरावती/दि.7 – विदर्भ की उपराजधानी कहा जाता अमरावती शहर अब बडी तेजी के साथ एमडी ड्रग की तस्करी का अड्डा बनता जा रहा है और अमरावती से नागपुर एमडी ड्रग की खेप भेजी जा रही है, यह जानकरी उस समय सामने आई जब नागपुर पुलिस की अपराध शाखा के मादक पदार्थ विरोधी पथक ने शेख शाहीद शेख कासीम (35, राजीव गांधी नगर, नागपुर) को 25 ग्राम एमडी ड्रग की खेप के साथ पकडा. जिसके बाद शेख शाहीद ने बताया कि, उसने अमरावती में रहनेवाले राजीक शेख नामक व्यक्ति से एमडी ड्रग खरीदी थी और वह उसे बेचने हेतु नागपुर ले जा रहा था. ऐसे में अब नागपुर पुलिस का एक दल जल्द ही राजीक शेख नामक ड्रग पेडलर की तलाश में अमरावती आ सकता है.
जानकारी के मुताबिक नागपुर में रहनेवाले शेख शाहीद के पास एमडी ड्रग की बडी खेप रहने की जानकारी मिलते ही अपराध शाखा के उपायुक्त राहुल माकनिकर की अगुवाई में मादक पदार्थ विरोधी पथक ने नंदनवन के संजय बाग कॉलोनी परिसर में अपना जाल बिछाया और पीछा करते हुए शेख शाहीद को धर दबोचा. इस समय पुलिस को देखते ही शेख शाहीद ने भागने का असफल प्रयास किया. उसके पास से पुलिस ने 25 ग्राम एमडी ड्रग व मोबाइल सहित 2 लाख 5 हजार रुपए का माल जब्त किया. पश्चात पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में शेख शाहीद ने बताया कि, उसने अमरावती में रहनेवाले राजीक शेख से एमडी ड्रग की खेप खरीदी थी. जिसे वह बेचने के लिए नागपुर लेकर आया था. इस जानकारी के सामने आते ही अब यह स्पष्ट हो गया है कि, अब तक केवल मुंबई ही ड्रग तस्करी सबसे बडा अड्डा था, लेकिन अब ड्रग तस्करों ने अमरावती को भी अपना एक नया ठिकाना बना लिया है और अब अमरावती से विदर्भ क्षेत्र के अलग-अलग शहरों में चोरी-छिपे तरीके से एमडी ड्रग की तस्करी हो रही है. जिसके चलते अब पुलिस ने अमरावती में रहनेवाले ड्रग तस्करों को खोजने का अभियान छेडने की तैयारी कर ली है. जिसके तहत जल्द ही नागपुर पुलिस का दल राजीक शेख की तलाश में अमरावती आनेवाला है. साथ ही साथ नागपुर पुलिस ने इसकी सूचना अमरावती पुलिस को भी दे दी है. ऐसे में अब अमरावती पुलिस भी राजीक शेख सहित अन्य ड्रग तस्करों की तलाश में जुट गई है.

Back to top button