अमरावतीमहाराष्ट्र

कारंजा में एमडी ड्रग्स की तसकरी, दो आरोपी गिरफ्तार

कारंजा लाड/दि.20 – कारंजा-अमरावती मार्ग से जा रही कार से कारंजा पुलिस ने 30 हजार रुपए की एमडी ड्रग्स जब्त की है. पुलिस ने ड्रग्स एवं कार सहित 7 लाख 30 हजार रुपए का माल जब्त कर दो आरोपियों को हिरासत मेें लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम समीर खान बशीर खान (32) तथा सेहबजोद्दीन अयनोद्दीन (20) बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार कार क्रमांक एमएच-01/डीई-8235 अमरावती से मानोरा की ओर जा रही थी. कारंजा-अमरावती मार्ग पर समृद्धि हाईवे के निकट गुप्त सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की. कार में 5 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली.

Back to top button