अमरावती

सोलापुर में 16 करोड रुपए का एमडी ड्रग्ज बरामद

मुंबई पुलिस की कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार

* 100 करोड का कच्चा माल जब्त
मुंबई/दि.17– नाशिक का ड्रग्ज प्रकरण के बाद मुंबई पुलिस ने सोलापुर में मादक पदार्थ बनाने का कारखाना ढुंढ निकालते हुए राहुल गवली और अतुल गवली इन दो भाईयों का गिरफ्तार किया है. इन दोनों भाईयों की तरफ से 16 करोड रुपए कीमत का एमडी ड्रग्ज और इसे तैयार करने के लिए लगनेवाला करीब 100 करोड रुपए का कच्चा माल बरामद किया है. खार परिसर में दो लोग बडे पैमाने पर ड्रग्ज बिक्री के लिए आने वाले है, इसकी जानकारी अपराध शाखा के युनिट 9 के पथक को मिली थी. इस जानकारी के आधार पर पुलिस आयुक्त राज तिलक रौशन और प्रभारी पुलिस निरीक्षक दया नायक के मार्गदर्शन में पुलिस के दल ने जाल बिछाते हुए राहुल और अतुल गवली को हिरासत में लिया. इस दौरान की गई छानबीन में उनके पास पांच किलो एमडी ड्रग्ज मिला. राहुल और अतुल यह दोनों भाई दसवीं फेल है, उन्होंने ड्रग्ज बनाने का प्रशिक्षण लिया है.

* कच्चा माल जब्त
राहुल और अतुल ने कुछ सहयोगियों की सहायता से यह फैक्ट्री शुरु की थी. एमडी ड्रग्ज उनकी ही फैक्टरी में तैयार होने की बात सामने आई है. इस जानकारी के अनुसार पुलिस का दल सोलापुर जिले के चिंचोली एमआईडीसी परिसर में पहुंचा. यहां के एक कारखाना में अलग-अलग केमिकल का इस्तेमाल कर एमडी ड्रग्ज तैयार करने की बात निदर्शन में आई. इसके लिए लगने वाली सामग्री, तथा मशीन इस कारखाने में थी. पुलिस के दल ने कारखाना की जांच करने पर और भी तीन किलो एमडी ड्रग्ज मिला. एमडी ड्रग्ज बनाने के लिए लगने वाला 100 करोड का कच्चा माल पुलिस से जब्त किया.

Related Articles

Back to top button