अमरावतीमहाराष्ट्र

19 से 23 तक आमदार चषक फुटबॉल स्पर्धा

इंडिपेंडंट अकादमी ने पत्रवार्ता में दी जानकारी

* सायंस्कोअर मैदान पर होगी राज्यस्तरीय टुर्नामेंट
अमरावती /दि. 12– अमरावती की विधायक सुलभा खोडके के सहयोग से इंडिपेंडंट फुटबॉल अकादमी द्वारा आगामी 19 से 23 फरवरी तक आमदार चषक फुटबॉल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा. यह राज्यस्तरीय फुटबॉल टुर्नामेंट स्थानीय सायंस्कोअर के फुटबॉल मैदान पर आयोजित होगी, इस आशय की जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में इंडिपेंडंट अकादमी की ओर से दी गई.
इस पत्रवार्ता में बताया गया है कि, 19 फरवरी से शुरु होने जा रही इस टुर्नामेंट में मुंबई, पुणे, सांगली, छत्रपति संभाजी नगर, जलगांव, नाशिक, अकोला, चंद्रपुर, गोंदिया, बी.जी. पुणे, यवतमाल व पुसद के नामांकित संघो सहित 10 स्थानीय फुटबॉल टीमों को मिलाकर करीब 25 फुटबॉल टीमों द्वारा हिस्सा लिया जाएगा. साथ ही स्पर्धा के विजेता व उपविजेता टीमों के साथ ही टुर्नामेंट के दौरान बेहतरीन खेल प्रदर्शन करनेवाले फुटबॉल खिलाडियों को एक से बढकर एक आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे.
इस पत्रवार्ता में टुर्नामेंट आयोजक बालासाहेब सोलीव, दिनेश म्हाला, हरिहरनाथ मिश्रा के साथ ही इंडिपेंडंट फुटबॉल अकादमी के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.

Back to top button