
अमरावती/दि.6-अंजली बहुउद्देशीय संस्था अमरावती व युवा स्वाभिमान पार्टी व युवा स्वाभिमान महोत्सव अंतर्गत अमरावती टेनिस क्रिकेट असोसिएशन आमदार चषक भव्य टेनिस बॉल क्रिकेट सामने लीग का आयोजन 21 से 26 फरवरी दौरान किया गया. नरसम्मा क्रिकेट क्रीडांगण, नरसम्मा कॉलेज किरण नगर में आयोजित इस टूर्नामेंट में 16 टीमें शामिल हुई. अंतिम मैच रोहान 11 विरुद्ध पप्पू खान मकासरे किंग के बीच हुआ. इसमें रोहान 11 टीम ने 1 लाख 51 हजार रुपए का प्रथम पुरस्कार जीता तथा द्वितीय पुरस्कार 71 हजार पप्पू खान मकासरे किंग ने और तृतीय पुरस्कार 31 हजार रुपये प्लॅन क्रिकेट मूर्तिजापूर टीम ने प्राप्त किया. इस अवसर पर मॅन ऑफ द मॅच, मॅन ऑफ द सिरीज, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बॅट्समन, मॅन ऑफ द सिरीज ऐसे अनेक पुरस्कार दिए गए. पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में सुनील राणा, करण ढेनवाल, व अन्य उपस्थित थे. स्पर्धा को सफल बनाने क लिए मुकेश मंडपे, धीरज भेरडे, सुधीर भटकर, पवन देशमुख, निलेश म्हसतकर, गोलू तंबोले, केशव रेवालकर, अविनाश कदम, नाना राऊत, देवानंद भेरडे, सुमित अकोटकर, शिवम ढेनवाल आदि ने प्रयास किए.