-
निजी महाविद्यालय में फर्जी तरीके से भरा 1.79 लाख रूपये का शुल्क
अमरावती/दि.8 – एमबीबीएस की पढाई पूरी करने के बाद एमडीएमएस के प्रवेश हेतु तैयार की गई प्रवेश प्रोफाईल को हैक करते हुए एक हैकर ने खुद एक विद्यार्थी के लिए निजी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश हेतु 1 लाख 79 हजार रूपये का प्रवेश शुल्क भर दिया. इस मामले की जानकारी सामने आने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल की सतर्कता के चलते धामणगांव निवासी मेडिकल छात्र को न्याय मिला है.
मिली जानकारी के मुताबिक धामणगांव रेल्वे निवासी डॉ. दर्शन महेेंद्र अग्रवाल ने अंबाजोगाई के सरकारी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढाई पूर्ण करने के बाद पीजी की परीक्षा दी. जिसमें उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सात हजारवीं रैंक मिली. जिसके बाद उन्होंने एमडी-एमएस पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु इंडियन मेडिकल काउंसिल के पास आवेदन किया. किंतु दूसरे राउंड में सरकारी मेडिकल कॉलेज आवंटित नहीं होने पर उन्होंने दुबारा इंडियन मेडिकल काउंसिल की वेबसाईट पर अपना प्रोफाईल अंकित किया और वे विगत दो दिनों से लगातार अपनी प्रोफाईल को चेक भी कर रहे थे. इसी दौरान उनके ध्यान में आया कि, उन्होंने सरकारी मेडिकल कॉलेज को अपनी पसंद बताया था. लेकिन किसी ने उनकी प्रोफाईल को हैक करते हुए मुंबई व औरंगाबाद के एमजीएम निजी मेडिकल कॉलेज को पसंद दिखाने के साथ ही एमडी रेडिओलॉजी के लिए मैनेजमेंट कोटा को भी अपनी पसंद दिखाई है. साथ ही हैकर ने प्रवेश शुल्क के नाम पर 1 लाख 79 हजार रूपये भी भरने की तैयारी दर्शाई है. यह बात ध्यान में आते डॉ. दर्शन अग्रवाल ने इंडियन मेडिकल काउंसिल के साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल तथा साईबर क्राईम के ईश्वर वर्गे को इसकी जानकारी दी. इसके साथ ही एसपी बारगल ने भी इंडियन मेडिकल काउंसिल से संपर्क करते हुए हैकिंग से संबंधित इस मामले की जानकारी दी. जिसके बाद काउंसिल ने डॉ. अग्रवाल के प्रोफाईल को दुबारा शुरू किया और उन्हें एमडीएमएस पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु 9 मार्च तक समय बढाकर दिया.