अमरावती

मैं और कांग्रेस हमेशा आपके साथ

नवनियुक्त प्रदेश सचिव आसिफ तव्वकल ने कहा

अमरावती/दि.31 – पूर्व पार्षद आसिफ तव्वकल की नियुक्ति हाल ही में प्रदेश कांग्रेस सचिव पद पर की गई. जिसको लेकर ताज नगर में उनके सत्कार समारोह का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर आसिफ तव्वकल ने कहा कि कांग्रेस और मैं हमेशा आपके साथ रहूंगा. कांग्रेस पार्टी धर्मनिरपेक्ष विचारधाराओं वाली पार्टी है. पार्टी में हर जाति और हर धर्म के लोगों को स्थान दिया जाता है. आज दिल्ली से लेकर गल्ली तक अराजकता का माहौल है. केंद्र सरकार की गलत नीतियों से आम आदमी परेशान है. कांग्रेस आलाकमान ने जो जवाबदारी मुझे सौंपी है उसे मैं पूरी निष्ठा के साथ निभाउंगा ऐसा विश्वास सत्कार के दौरान आसिफ तव्वकल ने व्यक्त किया.
सत्कार समारोह का संचालन छत्रपति शिवाजी महाराज मुस्लिम बिग्रेड सचिव सैय्यद अफसर अली ने किया तथा आभार पूर्व पार्षद नूर खां ने माना. इस समय ताज नगर ग्रुप के सैय्यद अफसर अली, महमूद खां, ठेकेदार शाहीद पटेल उर्फ गुड्डू, साबिर भाई चक्कीवाले, गुड्डू इमरान भाई, शफीक खान, अब्दुल करीम, अब्दुल रफीक शॉकअपवाले, अख्तर हुसैन, फिरोज खान, नसिमउल्ला ठेकेदार, वसिम मेकेनिक, नदिम ठेकेदार, कासिफ भाई पारेवाले, तौसिफभाइ अलमारी वाले, अब्दुल तालिब, मो. जाकिर, पूर्व पार्षद नूर खां, मुश्ताकभाई रेतीवाले, फिरोज खान, हाजी रफिक शाह आदि उपस्थित थे.

Back to top button