अमरावतीविदर्भ

एमई व एमएससी के परीक्षा परिणाम घोषित

अमरावती स्थानीय संगाबा अमरावती विद्यापीठ अंतर्गत डॉक्टर ऑफ फार्मसी, एमई, एमएससी, बीएससी, बीसीए व बीटेक के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गये है. विद्यापीठ ने एमई पूर्णकालीक द्वितीय सत्र के सिव्हील स्ट्रक्टचर सिव्हील कन्स्ट्रक्शन, सिव्हील ट्रान्सपोर्टेशन, मेकॅनिकल, कैड कैम्प, मेकॅनिकल थर्मल व मेकॅनिकल एडव्हान्स सहित कुल १५ पाठ्यक्रमों के परिणाम घोषित किये है.

साथ ही पार्ट टाईम द्वितीय सत्र के तीन पाठ्यक्रमों के परीक्षा परिणाम जारी करने के साथ ही एमई द्वितीय सत्र पार्ट टाईम पाठ्यक्रम के सीएसई पाठ्यक्रम का परिणाम भी घोषित किया गया है. बीएससी के चतुर्थ व द्वितीय सत्र का परिणाम घोषित किया गया है. डॉक्टर ऑफ फार्मसी के प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ सत्र के परिणाम घोषित किये गये है. एमएससी गृह विज्ञान के पांच पाठ्यक्रमों हेतु द्वितीय सत्र के परिणाम घोषित किये गये है. बीटेक के द्वितीय सत्र तथा बीएससी के चतुर्थ सत्र के परिणाम घोषित किये गये है.

Back to top button