इर्विन, डफरीन, सुपर स्पेशालिटी इमारतो की नापजोख
मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. बत्रा ने किया सघन अवलोकन
* अगले माह हस्तांतरण !
* 1 सितंबर को फडणवीस की टेबल पर होगी रिपोर्ट
अमरावती/दि.29- शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय सुचारु करने की दिशा में लगातार प्रशासनीक कार्य आगे बढ रहा है. महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अनिल बात्रा ने आज पुन: जिला सामान्य अस्पताल इर्विन, जिला स्त्री अस्पताल डफरीन एवं विभीय संदर्भ सेवा अस्पताल स्पेशालिटी की सुविधाओं, इमारतों का सघन अवलोकन किया. उनके साथ उपविभागीय अभियंता लोनिवी तुषार काले भी थे. ऐसे ही संदर्भ सेवा अस्पताल के चिकित्सक और अधिकारी एवं जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले, प्रा.डॉ. पंकज कास्देकर, ओएसडी मंगेश मेंढे आदि ने भी इमारतों का डॉ. बत्रा के साथ निरीक्षण किया.
* प्रत्येक विभाग और सुविधा देखी
पिछले दिनों डॉ. बत्रा ने इर्विन और डफरीन का अवलोकन किया था. आज उन्होंने सुपर स्पेशालिटी और परिसर में तैयार इमारत का न केवल अवलोकन किया, बल्कि इंजीनियर काले से इमारतों की संपूर्ण नापजोख कर रिपोर्ट देने कहा. वे इमारतों की छत पर भी गए. डॉ. बत्रा ने सभी जगह बिल्कुल क्लीन करने एवं रखने कहा है. उन्होंने सिटीस्कैन, आईसीयू, कैंसर विभाग, ओपीडी, कार्डिक, ग्रंथालय सभी का अवलोकन किया. समय-समय पर वे निर्देश देते रहे.
* 1 तारीख को डीसीएम के साथ बैठक
अमरावती के पालकमंत्री तथा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पहल से शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय जीएमसी स्थापित होने जा रही है. तेजी से कार्य कर इसी वर्ष जीएमसी एडमिशन आरंभ करना था. बहरहाल अब अगले शैक्षणिक वर्ष में 100 सीटों के साथ जीएमसी शुरु करना है. इसलिए दोनों प्रमुख अस्पताल शासन स्वास्थ्य विभाग से वैद्यकीय शिक्षा विभाग को दे रहा है. अत: डॉ. बत्रा व्दारा आज किया गया अवलोकन का अहवाल 1 सितंबर को फडणवीस के साथ इस संबंध में आयोजित बैठक में प्रस्तुत किए जाने की जानकारी है. बताया गया कि एनएमसी के मापदंड के अनुसार कम से कम 430 बेड का अस्पताल संलग्न होना आवश्यक है. उसी प्रकार ढेर सारी सुविधाएं बढाई जाएगी.