अमरावती/प्रतिनिधि दि.३१ – बारिश के दिनों में डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियां पैर पसार रही है. ऐसे में लोगों में बीमारियों को लेकर जनजागृति करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से विविध जनजागृति उपक्रम चलाये जाते हैं. इसी पार्श्वभूमि पर डेंगू पर जनजागृति उपक्रम चलाये जा रहे है. डेंगू बीमारी को लेकर आम लोगों को जानकारी देकर डेंगू प्रतिरोधक उपाय योजना का प्रसार करना ही उपक्रम का मुख्य उद्देश्य है. इस उपक्रम अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा लोगों को डेंगू प्रतिरोधक उपाय योजना में शामिल किया जा सकता है.
मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोणी (टा.), उपकेंद्र वाटपुर अंतर्गत मोरगांव में डेंगू बीमारी को लेकर जनजागृति की गई. इस दौरान दूषित कंटेनर खाली किया गया. गांव में भेंट देकर डेंगू बीमारी को लेकर नागरिकों को सतर्क किया गया. एक दिन का सूखा दिन मनाने, घर में धुआं करने, दरवाजे-खिड़कियां बंद करने आदि पर जानकारी दी गई. इस समय स्वास्थ्य केंद्र के वैद्यकीय अधिकारी अक्षय ठाकरे,एच.ए.इंगले, भोंबरे, स्वास्थ्य सेवक पोच्छी, आशा वर्कर सविता कैथवास,स्वास्थ्यसेवक मीरा दाभाडे, सीएचओ कमल बनकर, आशा प्रवर्तक साधना तायडे ने परिसर में घर-घर जाकर मुआयना किया.