अमरावतीमहाराष्ट्र

मेलघाट में हो रहे हादसे रोकने शीघ्र ही की जाए उपाय योजना

बैठक में जिलाधिकारी कटियार ने दिए निर्देश

अमरावती/दि.1-सेमाडोह में हाल ही में हुए हादसे के बाद यह मुद्दा गंभीरता से सामने आया है. मेलघाट में हो हादसों को रोकने के लिए शीघ्रता से उपाय योजना करना जरूरी है. इसलिए आवश्यक स्थानों पर सडक चौडाईकरण, सुरक्षा एंगल लगाएं और परिवहन मंडल की बसों की फेरियां बढाने के निर्देश जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने दिए.
जिलाधिकारी कार्यालय में सेमाडोह में निजी बस हादसे की पृष्ठभूमि पर की जाने वाली उपाय योजना के संबंध में बैठक ली गई. इस बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजिता मोहपात्रा, अपर जिला पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर उपस्थित थे. जिलाधिकारी ने कहा कि, हादसे रोकने के लिए सार्वजनिक लोकनिर्माण, परिवहन मंडल द्वारा एकत्रित उपाय योेजना करना आवश्यक है. बसों की फेरियां बढाई जाए, और यात्रियों की जरूरत के अनुसार बसों का समय निश्चित करें. मेलघाट की सडकें संकरी होने से तथा घुमावदार रास्ता रहने से हादसे की आशंका रहती है. इसलिए आवश्यक स्थान पर सूचना फलक लगाए जाए, ऐसा जिलाधिकारी कटियार ने कहा. वन विभाग की मंजूरी के अभाव में नई सडकों का निर्माणकार्य करना संभव नहीं. लेकिन गिट्टी डालकर सडकें चौडी करना संभव है. लोनिवि ने सडक चौडीकरण का प्रस्ताव जल्द से जल्द पेश करें, ताकि भविष्य में यहां चौडी सडकें तैयार होने मदद होगी. इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरु की जाए, ऐसा जिलाधिकारी कटियार ने कहा.

Related Articles

Back to top button