अंबा नाले का रुपांतर नदी में करने हेतु उपाय योजना की जाए
नागरी हक्क समिति ने सौंपा मनपा को निवेदन
* आयुक्त व महापौर सेे की चर्चा
अमरावती/ दि.18– स्थानीय अंबा नाले का रुपांतर अंबा नदी के रुप में किए जाने का प्रकल्प प्रस्ताव तैयार कर उपाय योजना की जाए ऐसी मांग नागरी हक्क समिति व्दारा मनपा प्रशासन से की गई थी. जिसमें प्रतिनिधि मंडल मनपा आयुक्त डॉ. प्रविण आष्टिकर से व महापौर चेतन गावंडे से इस विषय को लेकर चर्चा की. महापौर गावंडे को भी यह योजना अच्छी लगी. इस योजना से शहर को स्मार्ट सिटी का रुप प्राप्त होगा और शहरवासियों को दुर्गंधी से मुक्ति मिलेगी. महापौर चेतन गावंडे ने प्रकल्प को लेकर अपनी संपूर्ण तैयार दर्शायी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना नमामी गंगे प्रकल्प व्दारा इस योजना को पूर्ण किए जाने की बात कही और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की सहायता से प्रकल्प का निर्माण किया जाएगा ऐसा कहा. प्रा. डॉ. विधले ने प्रकल्प के संदर्भ में संकल्पना रखी और प्रकल्प के संदर्भ में ड्राइंग पुष्कर सारडा ने तैयार की. इस अवसर पर शरद जोग, रश्मी नावंदर, डॉ. सविता मालवीय, प्रमोद गोधरकर, प्रकाश खोब्रागडे उपस्थित थे. इस प्रकल्प को एड. नितिन कोल्हटर, पूर्व नगरसेवक मिलिंद बांबल, प्रा. प्रविण खांडवे, संजय ठोसर, प्रकाश राजगुरे, प्राध्यापक हरिदास देशमुख का समर्थन है.