अमरावतीमहाराष्ट्र
रामनवमी पर रविवार को मास बिक्री रहेगी बंद

अमरावती/दि.4– श्री रामनवमी पर 6 अप्रैल रविवार को मनपा क्षेत्र के सभी कत्तलखाने और मांस बिक्री की दुकाने बंद रहेगी. ऐसे आदेश मनपा पशु चिकित्सक द्बारा सभी संबंधित ज्येष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक व सभी स्वास्थ्य निरीक्षकों को जारी किए गये है. जिसमें वे अपने कार्यक्षेत्र से संबंधित मांस विक्रेता को मांस बिक्री की दुकाने बंद रखने की सूचना दें तथा किसी भी पशु की हत्या अथवा मांस बिक्री न हो इस बात का ध्यान रखे. अगर कोई मांस बेचता दिखाई दे तो नजदीक के पुलिस स्टेशन में तत्काल सूचना दें. इस प्रकार के आदेश मनपा पशु शल्य चिकित्सक द्बारा जारी किए गये हैं.