शहर में 22 को बंद रखे मांस बिक्री की दुकानें
हिंदू हुंकार संगठन का जिलाधीश को ज्ञापन
अमरावती/दि.4– श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या धाम में 22 जनवरी को प्राणप्रतिष्ठा हो रही है. इस पवित्र दिन शहर में मांस बिक्री की दूकानों को बंद रखने के आदेश दिए जाएं, यह मांग हिंदू हुंकार संगठन की ओर से 3 जनवरी को जिलाधीश को सौंपे ज्ञापन में की गई है. संगठन के अध्यक्ष सुधीर बोपुलकर के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में कहा गया है कि, 550 वर्षों के बाद उच्चतम न्यायालय के आदेश पर श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में श्रीराम मंदिर ट्रस्ट की ओर से विशाल श्रीराम मंदिर में श्री रामलला की प्राणप्रतिष्ठा होने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी का दिन देश की संपूर्ण 140 करोड जनता को दिवाली के जैसा मनाने का आवाहन किया है.
यह दिन संपूर्ण भारतीय जनता के लिए गौरव का दिन है. इस दिन किसी भी निष्पाप जीव की बलि नहीं जानी चाहिए, इसलिए जिले की सभी मांस बिक्री की दुकानें 22 जनवरी को बंद करने के आदेश दिए जाएं. इस दिन मांस बिक्री की दुकानें खुली दिखने पर संगठन के कार्यकर्ता उन्हें बंद करेंगे, जिससे कानून व सुव्यवस्था का प्रश्न निर्माण होने पर हम जिम्मेदार नहीं होंगे, ऐसा भी ज्ञापन में कहा गया है. ज्ञापन देते समय गणेश गौड, मंगेश जोशी, गणेशदास गायकवाड, श्रीकांत करुले, पराग मल्ल, आशीर्वाद गौड, निखिल चव्हाण, सौरभ कोणलाडे, रोशन गौड, अंकेश साहू, अनिकेत मरोडकर आदि सहित अनेक पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे.