
अमरावती/दि.7- महापालिका ने आगामी सोमवार 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा उपलक्ष्य पूरे दिन मांस की दुकानें बंद रखने का आदेश जारी किया है. पशु शल्यचिकित्सक ने 2019 की आमसभा के प्रस्ताव का उल्लेख आदेश में किया है. जिसके अनुसार सभी स्वास्थ्य निरीक्षक और अधीक्षक को अपने-अपने क्षेत्र में 12 मई को मांस की दुकानें बंद रहने की निगरानी करने कहा गया. आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित ठाणे में कार्रवाई की जाएगी.