अमरावतीमहाराष्ट्र
10 को महावीर जयंती के अवसर पर मांस की दुकाने रहेंगी बंद

अमरावती /दि 7– आगामी 10 अप्रैल को महावीर जयंती के अवसर पर मनपा क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले सभी बूचडखाने व मांस विक्री की दुकानें बंद रहेंगी, ऐसे आदेश मनपा पशु शल्यचिकित्सक द्वारा सभी ज्येष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षको को जारी किे गए है. अपने-अपने क्षेत्रो में वें मांस विक्री की दुकानें बंद किए जाने को लेकर दुकानदारो को सूचित करें. इस दौरान कोई भी पशु की हत्या अथवा मांस बिक्री करते दिखाई देने पर तत्काल निकट के पुलिस स्टेशन में शिकायत करने का आवाहन किया गया है.