अमरावती

राम नवमी पर मनपा क्षेत्र में बंद रहेगी मांस विक्री

पशु हत्या पर भी रहेगा प्रतिबंध

अमरावती/दि.25 – आगामी 30 मार्च को श्रीराम नवमी पर्व वाले दिन मनपा क्षेत्र में सभी कसाई खानों व मांस विक्री केंद्रों को बंद रखने का आदेश राज्य सरकार द्बारा जारी किया गया है. जिसके चलते मनपा के पशु शल्य चिकित्सा विभाग ने सभी वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षकों व स्वास्थ्य निरीक्षकों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र अंतर्गत इस आदेश पर अमल करने का निर्देश दिया है.
इस संदर्भ में यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में मनपा प्रशासन द्बारा कहा गया है कि, 30 मार्च को अमरावती मनपा क्षेत्र में पशु हत्या करने व मांस विक्री करने पर प्रतिबंध रहेगा. इस बात का सभी लोग ध्यान रखे और यदि कहीं पर भी इस आदेश का उल्लंघन होता दिखाई देता है, तो नजदीकी पुलिस थाने या मनपा के पशु शल्यचिकित्सा विभाग को इसकी सूचना दें.

Back to top button