कोतवाली, नागपुरी गेट व इर्विन के बीच भागते रहे मीडिया कर्मी
आरोपियों की रवानगी और दबीश की कार्रवाई के चलते मची रही भागमभागवाली स्थिति
अमरावती/दि.6– मेडिकल व्यवसायी उमेश कोल्हे हत्याकांडवाला मामला इस समय अमरावती शहर व जिले के साथ-साथ राज्य सहित पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसे में विगत शनिवार से विभिन्न न्युज चैनलों और नामांकित मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि अमरावती में डेरा जमाये बैठे है, जो पल-पल की खबरों को अपडेट कर रहे है. ऐसे में आज मीडिया कर्मियों के लिए काफी भागमभागवाली स्थिति बनी रही. जहां एक ओर एनआईए द्वारा कोल्हे हत्याकांड में धरे गये सातों आरोपियों को कोतवाली पुलिस थाने के लॉकअप् से निकालकर मुंबई ले जाने की तैयारी करते हुए उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए इर्विन अस्पताल ले जाया गया और वहां से एनआईए का दल सातों आरोपियों को लेकर मुंबई के लिए रवाना हुआ. वहीं दूसरी ओर एनआईए के दल ने आज नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत इस मामले में वांछित आठवें आरोपी शेख शहीम शेख फिरोज के अलकरीम नगर परिसर स्थित घर के साथ-साथ हाथीपूरा व गुलिस्ता नगर परिसर में कुछ स्थानों पर छापा मारा. ऐसे में स्थानीय मीडिया कर्मियों सहित राष्ट्रीय मीडिया के प्रतिनिधि कोतवाली से इर्विन अस्पताल और नागपुरी गेट थाना परिसर के चक्कर काटते रहे, ताकि हर एक खबर पर नजर बनाये रखी जा सके.
* इर्विन में एनआईए ने मीडिया को दिया ‘डॉज’
आज सुबह मीडिया को जैसे ही यह पता लगा कि, फिलहाल कोतवाली पुलिस के लॉकअप् में रखे गये सातों आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए इर्विन अस्पताल लाया जा रहा है, तो देखते ही देखते मीडिया कर्मियों का जमावडा इर्विन अस्पताल के सामने लगना शुरू हो गया. जहां पर 12 बजे के आसपास एनआईए व कोतवाली पुलिस का दल कडे बंदोबस्त के बीच सातों आरोपियों को लेकर मुख्य प्रवेश द्वार से होते हुए इर्विन अस्पताल परिसर में पहुंचा, जहां सातों आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए ओपीडी में ले जाया गया. ऐसे में न्यूज चैनलों के वीडियोग्राफर और प्रिंट मीडिया के फोटोग्राफर मेडिकल जांच के बाद आरोपियों को अस्पताल से बाहर लाये जाने की प्रतीक्षा करने लगे. लेकिन कुछ देर बाद पता चला कि, सभी आरोपियों को इर्विन अस्पताल के दूसरे हिस्से में पहले से तैयार रखे गये वाहनों में बिठाकर ले जाया जा चुका है. वहीं इस समय तक जिन वाहनों में आरोपियों को अस्पताल लाया गया था, वे वाहन अस्पताल से खाली ही बाहर निकलना शुरू हो गये थे. ऐसे में मीडिया कर्मी एक बार फिर सिटी कोतवाली थाने की ओर भागे, लेकिन तब पता चला कि, सातों आरोपियों को लेकर एनआईए का दल इर्विन अस्पताल से निकलते ही मुंबई के लिए रवाना हो चुका है. ऐसे में स्थानीय मीडिया कर्मियों को इससे जुडे वीडियो फुटेज व फोटो हासिल नहीं हो पाये.