अमरावतीमुख्य समाचार

मीडिया कर्मी भी कर्फ्यू का शिकार

जगह-जगह पुलिस द्वारा अडाया व रोका जा रहा

अमरावती/दि.15- विगत दो दिनों से भारी तनाव, पथराव, टकराव तथा हिंसक घटनाओें के बीच पुलिस कर्मियों के साथ-साथ मीडिया कर्मी भी जान की जोखिम लेकर काम कर रहे है तथा कुछ मीडिया कर्मी मारपीट का शिकार भी हुए है. किंतु इसके बावजूद मीडिया कर्मियों ने पूरी मुस्तैदी के साथ अपना काम करते हुए आम लोगों तक सही खबरें पहुंचाने का काम किया. साथ ही कर्फ्यू के दौरान भी मीडिया कर्मी तमाम तरह के खतरे उठाकर शहर के विभिन्न इलाकों का जायजा ले रहे है. किंतु अब कर्फ्यू के दौरान पुलिस द्वारा मीडिया कर्मियों को भी जगह-जगह पर रोका जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि, इस समय संचारबंदी जारी रहने के साथ-साथ इंटरनेट भी बंद करा दिया गया है. ऐसे में लोगों के पास खबरें और सुचनाएं पहुंचने का मीडिया के अलावा अन्य कोई जरिया नहीं है. जिसके चलते इस बंद और कर्फ्यू के दौरान मीडिया के कंधों पर पहले की तरह काफी बडी जिम्मेदारी आ गई है. जिसके लिए मीडिया कर्मी अपनी जान की जोखिम उठाकर विपरित हालात में भी समाचार व फोटो संकलित करने का काम कर रहे है. किंतु पुलिस द्वारा कर्फ्यू के नियमों का हवाला देते हुए मीडिया कर्मियों को भी जगह-जगह पर रोकने का काम किया जा रहा है. जबकि मीडिया एक तरह से पुलिस के कंधे से कंधा लगाकर ही काम कर रही है और लोगों तक सही खबरें पहुंचाते हुए कानून व व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने हेतु पुलिस व प्रशासन का काम आसान कर रही है.

Related Articles

Back to top button