
अमरावती/दि. १८ – कोरोना काल के दौरान मेडिकल पाठ्यक्रम प्रवेश पात्रता (नीट) की परीक्षा हुई थी. जिसके बाद अब एमबीबीएस व बीडीएस पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया शुरु हुई है और विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष कौन्सिलिंग की बजाय ऑनलाइन आवेदन करने हेतु कहा जा रहा है. राज्य की मेरिट सुची के अनुसार दो दिनों के दौरान ३५० से अधिक विद्यार्थियों ने ऑनलाइन पसंदक्रम आवेदन पेश किया है.
बता दें कि, गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष नीट का परीक्षा परिणाम बेहतरीन रहा और विद्यार्थियों ने भरपूर अंक प्राप्त किये. ऐसे में इस बार कट ऑफ लिस्ट का स्तर उंचा रहने की पूरी संभाना है. गत वर्ष पहले राउंड का कट ऑफ ६०० अंकों का था व इस बार इसके ६१५ से ६२० अंक रहने की संभावना व्यक्त की जा रही है. ऐसे में विद्यार्थियों को एक-एक सीट के लिए जबर्दस्त स्पर्धा का सामना करना पडेगा. एमबीबीएस पाठ्यक्रम की अधिकांश सीटे पहले राउंड में ही भर जाएंगी. ऐसा भी माना जा रहा है. क्योंकि अधिकांश विद्यार्थी एमबीबीएस पाठ्यक्रम में ही प्रवेश लेना चाहते है. यहा यह भी ध्यान देने वाली बात है. नीट में बेहतरीन अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अन्य राज्यों के प्रसिद्ध व नामांकित महाविद्यालयों को प्राधान्य देते है. इसके वजह से तुलनात्मक रुप से कम अंक रहने वाले विद्यार्थियों को राज्य के मेडिकल व डेंटल कॉलेज में प्रवेश के बेहतरीन औसत प्राप्त हो सकते है. लेकिन राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में बीडीएस पाठ्यक्रम की सीटे काफी कम है. यह भी अपने आप में एक बडी समस्या है.