अमरावती

लर्निंग लाइसेंस के लिए मेडिकल सर्टीफिकेट जरुरी

आरटीओ की ओर से डॉक्टरों युजर आयडी पासवर्ड

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३० – 40 साल से अधिक आयु समूह वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस निकालने के लिए अब मेडिकल सर्टीफिकेट देना पडेगा. यह मेडिकल सर्टीफिकेट आरटीओ व्दारा नियुक्त किये गए युजर आयडी पासवर्ड रहने वाले अधिकृत डॉक्टरों से ही लेना पडेगा, यह जानकारी आरटीओ अधिकारी ने दी.
यहां बता दें कि, एमबीबीएस रहने वाले डॉक्टरों ने आरटीओ के पास आवेदन करने पर उन्हें आरटीओ नियुक्त कर मेडिकल प्रमाणपत्र देने के लिए युजर आयडी पासवर्ड देगी. 40 वर्ष से कम आयु वाले लर्निंग लाइसेंस निकालने वाले उम्मीदवारों को आवेदन भरते समय मेडिकल स्वयंघोषणा पत्र देना पडेगा. ऑनलाइन पध्दति से लर्निंग लाइसेंस दिया जा रहा है. बावजूद कुछ लोगों को इस प्रक्रिया के बारे में जानकारी नहीं होने से वे आरटीओ की तरफ दौड लगाते है. वहीं कुछ काम एजंट के माध्यम से करते है.

  • ऑनलाइन लर्निंग लाइसेस के लिए आवश्यक दस्तावेज

आरटीओ के परिवहन डॉट गवर्नमेंट डॉट इन इस वेबसाइड पर जाकर सारथी पोर्टल के माध्यम से मोटरसाइकिल-चारपहिया श्रेणी के वाहनों का अधिकृत शुल्क भरकर लर्निंग लाइसेंस के लिए अपाईटमेंट लेकर लाइसेंस निकालने की प्रक्रिया है. इसके लिए ऑनलाइन परीक्षा उत्तीर्ण करनी पडती है. मोबाइल लिंक रहने वाले आधार कार्ड अपलोड कर लाइसेंस निकाला जा सकता है.

  • सप्ताहभर में घर पहुंच लाइसेंस

सारथी पोर्टल पर जाकर अपाईटमेंट लेकर परीक्षा उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को एक से दो दिन में ऑनलाइन पध्दति से लर्निंग लाईसेंस की पीडीएफ प्राप्त कर सकते है. लेकिन लाइसेंस आरटीओ के मार्फत 8 दिनों में उम्मीदवारों के घर भेजे जाते है.

  • युजर आयडी के लिए डॉक्टरों को देने पडेंगे जरुरी दस्तावेज

एमबीबीएस तक पढाई करने वाले इसके अलावा मेडिकल रजिस्ट्रेशन रखने वाले डॉक्टरों व्दारा आरटीओं के पास युजर आयडी पासवर्ड के लिए आयोजन करने पर डॉक्टरों का वैद्यकीय रजिस्ट्रेशन और वे कहा पर सेवाएं देते है वह एड्रेस जांच कर उन्हें उम्मीदवारों को मेडिकल प्रमाणपत्र देने के लिए युजर आयडी पासवर्ड देकर नियुक्त किया जा सकेगा.

  • टपरी पर मिलने वाले मेडिकल प्रमाणपत्र बंद

पहले फर्जी डॉक्टर अथवा किसी डॉक्टर के नाम, हस्ताक्षर, मुहर तैयार कर आरटीओ के पास वैद्यकीय प्रमाणपत्र पेश कर लाइसेंस निकाले जाने की घटनाएं सामने आयी है, लेकिन अब आरटीओ की ओर से अधिकृत युजर आयडी व पासवर्ड देकर डॉक्टरों की नियुक्ति की जा रही है. इसलिए टपरी पर मिलने वाले वैद्यकीय प्रमाणपत्र पूरी तरह से बंद कर दिये गए है.

अब लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन पध्दति से घर बैठे ही निकाले जा सकते है. 40 वर्ष से अधिक उम्र वाले उम्मीदवारों को लाइसेंस निकालने के लिए मेडिकल प्रमाणपत्र की आवश्यकता रहती है. आरटीओ ने अधिकृत युजर आयडी व पासवर्ड दिये गए डॉक्टरों के पास जाकर वैद्यकीय प्रमाणपत्र प्राप्त किया जा सकता है.
– सिध्दार्थ ठोके,
एआरटीओ

Related Articles

Back to top button