अमरावतीमुख्य समाचार

मेडिकल कॉलेज जगह को लेकर न हो राजनीति

तुषार भारतीय का कहना

* बगैर नाम लिए राणा को ताना
अमरावती/दि.24- भाजपा नेता सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक प्रवीण पोटे, विधायक प्रताप अडसड, शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर और कार्यकर्ताओं के प्रयत्नों से अमरावती शहर के लोगों के हस्ताक्षर देकर शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय देने की मांग देवेंद्र फडणवीस से की गई थी. फडणवीस ने उसे मान्यता दी. अमरावती की जनता को स्वास्थ्य की दृष्टि से बड़ी राहत मिलने वाली है. मगर कुछ अवसरवादी राजनेता जिनका मेडिकल कॉलेज लाने में कौड़ी का भी योगदान नहीं है, वे अपनी जमीन की कीमत बढ़ाने और भाजपा को श्रेय न मिलने देने की कोशिशों में लगे होने का आरोप भाजपा नेता तुषार भारतीय ने किया. भारतीय ने कहा कि सामान्य जनता को जगह की राजनीति से कुछ लेना देना नहीं. उन्हें केवल स्वास्थ्य सुविधा, सेवा से मतलब है.
भारतीय ने कहा कि वैद्यकीय महाविद्यालय की जगह निश्चित करते समय मरीज और उनके परिजनों की सुविधा का ध्यान रखा जाएगा. जगह ऐसी खोजी जाए कि आगे उपचार के लिए बड़े शहर में ले जाना पड़ा तो शीघ्र से उस गांव में पहुंचा जा सके. भारतीय ने अवसरवादी नेता द्वारा मेडिकल कॉलेेज की जगह को लेकर की जा रही राजनीति पर समय रहते सावधान किया है. भारतीय ने कहा कि सभी के लिए उपयोगी जगह सरकार तय करें. अमरावती के लोग ऐसे अवसरवादी राजकारण करने वालों को भलीभांति जानते हैं. इसलिए इस पद्धति की राजनीति नहीं करने की बात भी भारतीय ने साफ-साफ कह दी.

Related Articles

Back to top button