अमरावती/दि.22 – प्रस्तावित शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय अगले शिक्षा सत्र से आरंभ करने की कोशिशों के बीच खबर आयी है कि, वैद्यकीय शिक्षा मंत्री गिरीष महाजन ने विधायक रवि राणा को कॉलेज की जगह के बारे में महत्वपूर्ण आश्वासन दिया है. विधायक राणा की ओर से बताया गया कि, प्रस्तावित वैद्यकीय महाविद्यालय कौंडेश्वर परिसर के मौजे वडद की 32 एकड जमीन पर स्थापित होगा. ऐसा वचन स्वयं महाजन ने राणा को दिए जाने का दावा किया गया है.
उल्लेखनीय है कि, भाजपा नेता किरण पातुरकर और जिले के अनेक नेताओं के प्रयासों की बदौलत शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय की मंजूरी की घोषणा गत बजट में पालकमंत्री और प्रदेश के वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की थी. उसे केंद्र की वैद्यकीय काउंसिल की मान्यता मिल गई है. अब प्रत्यक्ष पढाई और सत्र शुरु करने की ओर सभी का जोर है. इसी कडी में जिला स्त्री अस्पताल के पास स्थित संदर्भ सेवा अस्पताल में इसी वर्ष मेडिकल कॉलेज शुरु करने के प्रयास है.
विधायक रवि राणा ने मंत्री महाजन से मुलाकात कर जब तक जगह पर इमारत और अन्य काम होते है, तब तक जिला संदर्भ सेवा अस्पताल परिसर मेें मेडिकल कॉलेज आरंभ कर देने का अनुरोध किया. राणा ने मुंबई में गिरीष महाजन से भेंट की. राणा ने बताया कि, मंत्री महाजन उनकी डिमांड पर सकारात्मक नजर आए. जिससे राणा के यशस्वी फालोअप से अमरावती में शीघ्र सरकारी मेडिकल कॉलेज शुरु होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. इसके लिए सांसद नवनीत राणा ने भी केंद्रीय स्तर पर आवश्यक बातों के लिए योग्य फालोअप लिया है. डॉक्टर बनने के इच्छूक होनहार विद्यार्थियों को मेडिकल कॉलेज मिल जाएगा. जिले के लोगों को भी वैद्यकीय सुविधा में बढोत्तरी होगी.