गंभीर बीमारी पर मेडिकल के डॉक्टरों ने की सफल शल्यक्रिया
दो साल की बच्ची पर पहला व्होल लंग लैवेज
नागपुर/दि.16– दुर्लभ रहने वाली गंभीर बीमारी पर जटिल व जोखीम उपचार प्रक्रिया की चुनौती स्वीकारते हुए नागपुर के मेडिकल के डॉक्टरों ने सफल शल्यक्रिया की. मेडिकल के बाल श्वसनरोग विभाग के डॉक्टरों की दो साल की बच्ची को गलत उपचार से मुक्त किया. मध्य प्रदेश के सिवनी गांव की दो वर्षीय बालिका को विगत दो माह से जुकाम था. उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. सिवनी के डॉक्टरों ने उसे न्यूमोनिया होने की बात कही, परंतु अॅन्टीबायोटिक देकर बीमारी ठीक नहीं होने से आखिरकार उसके माता-पिता ने नागपुर के मेडिकल कॉलेज में उसे भर्ती कराया.
यहां के बालरोग विशेषज्ञ तथा विभाग प्रमुख डॉ. अभिषेक मधुरा ने बालिका की जांच की. सीटी स्कैन निकालने के बाद उसके लंग्ज में पानी भर जाने की बात स्पष्ट हुई. इसके बाद और भी जांच करने पर उस बच्ची को पल्मोनेरी अल्व्होलर प्रोटिनोसिस (पीएपी) यह दुर्लभ बीमारी होने की बात सामने आई. मेडिकल के डॉ. अभिषेक मधुरा, डॉ.वृषाली अंकलवार, व डॉ.मनिष पाटील ने व्होल लंग लॅव्हेज उपचार प्रक्रिया सफल की.