अमरावतीमहाराष्ट्र

वैद्यकिय अभिकारी डॉ.अजय जाधव ने दि.विलास नगर, म्हाडा कॉलनी को भेट

अमरावती– वैद्यकिय अधिकारी डॉ. अजय जाधव ने कल विलास नगर, म्हाडा कॉलनी को भेट दि और स्वच्छता को लेकर जॉच पडताल कि गई और नाली पर अतिक्रमण कि शिकायत का निराकरण किया गया. नालीओं कि सफाई कि गई.तथा नागरिकों से परिसर स्वच्छ रखने का आवाहन किया गया. इस समय जेष्ठ स्वास्थ निरिक्षक राजू डिक्याव स्वच्छता निरिक्षक सैय्यद, सचिन सौनी और सफाई कर्मचारी उपस्थित थे.

Back to top button