अमरावती प्रतिनिधि/दि.18 – जिला सामान्य अस्पताल में कार्यरत सभी वैद्यकीय अधिकारी और कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं का पाढा जिला शल्य चिकित्सक के सामने रखते हुए आज निवेदन दिया.
निवेदन में बताया गया कि सभी वैद्यकीय अधिकारी व कर्मचारी कोविड वारियर्स के रुप में काम कर रहे है फिर भी उन्हें अनेक समस्याओं का सामना करना पड रहा है. बीते मार्च माह से कोविड वारियर्स के रुप में काम किया जा रहा है. सभी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों का वेतन 1 तारीख को हो रहा है, लेकिन जिला सामान्य अस्पताल में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों का वेतन 20 तारीख के बाद ही हो रहा है. जिसके चलते उनकों परेशानियां हो रही है. जिला सामान्य अस्पताल में काम कर रहे कर्मचारियों को 5 तारीख तक वेतन दिया जाए, सातवें वेतन आयोग के पहले हफ्ते का लाभ जल्द से दिया जाए, बीते जनवरी से अप्रैल तक लंबित सातवें वेतन आयोग की बकाया रकम दी जाए, प्रोभेशनरी अवधि को जल्द से जल्द समाप्त किया जाए, सेवा पुस्तिका अपडेट कर दुय्यम प्रत उपलब्ध कराई जाए अन्यथा 10 जनवरी के बाद आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है. निवेदन सौंपते समय डॉ.सोलंके , डॉ.मोरे, डॉ.शितल सोलारे, डॉ.जयश्री अंबार, डॉ.आशिष वाघमारे, डॉ.दिनेश खराते, डॉ.शशिकांत फसाटे, पी.आर. राउत, वी.एस.वासनिक, एम.एस.भालेराव, जे.पी.तायडे, एस.बी.गवई, वी.एन.दाहेकर, एम.डी.चव्हाण, पी.ए.नैकिल, हर्ष उमरे आदि मौजूद थे.