अमरावती

मेडिकल संचालक का घर जलकर खाक

जुनी बस्ती सोनार गली की घटना

* लाखों का नुकसान, वक्त पर नहीं पहुंचा दमकल दल
धारणी/ दि.3 – कल गुरुवार की रात 8 बजे जुनी बस्ती वार्ड क्रमांक 10 स्थित सोनार गली में मेडिकल संचालक महेश व जगदीश मालवीय के घर में अचानक भीषण आग लग गई. इस बार भी दमकल विभाग की लापरवाही के चलते इस आग में पूरा घर जलकर खाक हो गया. जिसके चलते करीब 70 लाख रुपए से अधिक का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है. सौभाग्य से इस आग की चपेट में पडोसियों के घर नहीं आये, जिससे बडा अनर्थ टला. आग की घटना में किसी भी तरह की जनहानी नहीं हुई है.
जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात 8 बजे वार्ड क्रमांक 10 में मालवीय बंधु के पुरातन मकान में अचानक आग लगी. सागौन, सिसम की लकडियां पुराने मकान में लगी होने के कारण आग तेजी से बढने लगी. देखते ही देखते आग ने रौद्ररुप धारण किया. जिसके चलते पुरा घर जलकर खाक हो गया. नगर पंचायत के दमकल विभाग को घटना की सूचना दी गई. इसके बाद भी दमकल का वाहन काफी देरी से पहुंचा. दमकल विभाग में प्रशिक्षित कर्मचारी, चालक व सहयोगी न होने के कारण आग पर काबु पाने में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पडा. सिडी लगाकर आग पर काबु नहीं पा सके. दूर से ही पानी फेंकने का काम शुरु था. निजी पानी की टैंकर की मदद से आग पर काबु पाने का प्रयास किया जा रहा था. आग की खबर फैलते ही घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड इकट्टा हो गई. जिससे आग पर काबु पाने में दिक्कत आ रही थी. आसपडोस के लोगों ने आग बुझाने में सहायता की. घर के सामने रखी अनाज की बोरिया रोड पर फेंक दी. जिससे बडा नुकसान होने से बच गया. रह रहकर आग धधक रही थी. पुलिस कर्मचारियों ने भी काफी मेहनत की. आग बुझाने के लिए सभी ने एक-दूसरे का सहयोग किया, जिससे बडा अनर्थ टल गया. फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया. शार्टसर्कीट की वजह से आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है.

Back to top button