अमरावतीविदर्भ

संक्रमण बढने के चलते वैद्यकीय सेवाओं को भी बढाया जायेगा

(sailesh nawal) जिलाधीश नवाल ने दी जानकारी

गणेश उत्सव में भीडभाड टालने का किया आवाहन

प्रतिनिधि/दि.२२

अमरावती – इस समय अमरावती शहर सहित जिले में जिस रफ्तार से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ रही है, उसी अनुपात में कोविड सेंटर्स व कोरोंटाईन सेंटर्स की संख्या बढाई जा रही है. इस आशय की जानकारी देते हुए जिलाधीश शैलेश नवाल ने कहा कि, इस समय बारिश का मौसम चल रहा है. ऐसे समय संक्रामक बिमारियों के फैलने का खतरा काफी अधिक रहता है. अत: लोगों ने गणेशोत्सव के दौरान भीडभाड में जाना टालते हुए अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहना चाहिए.

जिलाधीश शैलेश नवाल ने बताया कि, प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए तमाम जरूरी प्रयास किये जा रहे है, लेकिन यह तमाम प्रयास तब तक सफल नहीं हो सकते, जब तक इसमें लोगों का स्वयंस्फूर्त सहभाग नहीं मिलेगा. इस समय नागरिकों की सुविधा एवं जरूरतों को देखते हुए ही सरकार एवं प्रशासन द्वारा लॉकडाउन की शर्तों को शिथिल किया गया है और अनलॉक की प्रक्रिया को चरणबध्द ढंग से आगे बढाया जा रहा है. ऐसे में लोगों को चाहिए कि, वे कोरोना की वजह से लागू किये गये कडे लॉकडाउनवाले दौर को याद रखे तथा लॉकडाउन में मिली छूट का कतई दुरूपयोग न करें.

Related Articles

Back to top button