अमरावतीमहाराष्ट्र

दवा बाजार में मेडिकल शिवकामगार सेना ने गणतंत्र दिवस उत्साह के साथ मनाया

अमरावती/दि.03– स्थानीय महावीर प्लाझा जयस्तंभ चौक दवा बाजार यहाँ पर मेडिकल शिव कामगार सेना की तरफ से भारत का 75 वां गणतंत्र दिवस सोत्साह से मनाया गया. साथ ही बालासाहेब ठाकरे की जयंती निमित्त प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया.
इस अवसर पर शिवसेना के नितिनभाऊ तारेकर एवं अनिल नंदनवार ने मार्गदर्शन किया. झंडावंदन एवं राष्ट्रगीत के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष सुधाकर ठेंगरे, सचिव दीपक भालचक्र, कोषाध्यक्ष हितेश खंदेडिया, विठोबा मेहरे, मनोज कसर, अनिल छांगानी, राहुल रावणकर, नानाभाऊ दुर्गे, योगेश शर्मा, अनिल ठाकरे, गोपीनाथ पाचखंडे, अशोक अंदुरकर, संजय पोफले, मेजर शेवतकर, ईरफानभाई बंदुकीया, देशपांडे, तायडे, निंभोरकर, शलके, साठे सहित अनेक कामगारों ने अथक परिश्रम किया.

Back to top button