अमरावती

पूरा दिन खुले रहेंगे मेडिकल स्टोर

जिलाधीश नवाल ने जारी किया नया आदेश

अमरावती प्रतिनिधि/ दि. 23 – मंगलवार को अमरावती में उस वक्त सनसनी फैल गई जब लॉकडाऊन के दौरान दोपहर 3 बजे ही सभी होलसेल व रिटेल मेडिकल स्टोर को बंद करवाया जाने लगा. कोरोना की संक्रामक बीमारी का दौर जारी रहने के दौरान जीवनावश्यक के साथ ही अत्यावश्यक सेवाओं में शामिल रहनेवाले मेडिकल स्टोर के बंद रहने की वजह से आम लोगों में जबरदस्त हड़कंप व्याप्त हो गया था. लेकिन दोपहर बाद जिला प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया कि कल से मेडिकल स्टोर पूरा दिन खुले रहेंगे.
बता दें कि इस वक्त अमरावती व अचलपुर तहसील क्षेत्रों में आठ दिनों का लॉकडाऊन जारी है. लॉकडाऊन काल के दौरान साग-सब्जी, किराणा, दूध डेयरी जैसी जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकानों को सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक खुला रहने की अनुमति दी गई है. वहीं अस्पताल, दवाखाने, पैथॉलॉजी लैब व एम्बुलेंस सेवा को अत्यावश्यक सेवा में शामिल रखते हुए चौबीसों घंटे शुरू रहने की अनुमति दी गई है. प्रशासन की ओर से जारी सूची में मेडिकल स्टोर्स को जीवनावश्यक सेवाओं की सुची में शामिल रखा गया था. ऐसे में मंगलवार को अन्य दुकानों के साथ ही मेडिकल स्टोर्स को भी दोपहर 3 बजे बंद कराया जाने लगा. पश्चात इस संदर्भ में जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट असो. के अध्यक्ष सौरभ मालाणी ने जिलाधीश नवाल से भेंट की. जिसके बाद जिलाधीश नवाल ने थोक दवा बाजार को दोपहर 3 बजे तक तथा रिटेल मेडिकल स्टोर्स को पूरा समय खुला रहने की अनुमति दी है. ऐसे में कल से सभी रिटेल मेडिकल स्टोर्स दिनभर खुले रहेंगे.

Related Articles

Back to top button