अमरावती

ऑनलाईन परीक्षा के लिए मेडिकल छात्र सुप्रीम कोर्ट में

अमरावती प्रतिनिधि/दि.८ – अखिल भारतीय स्तर पर मेडिकल पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाईन ओपन बुक या ऑनलाईन परीक्षा का नियोजन किया जाये, इस हेतु ‘फाईट फॉर लाईफ‘ नामक संस्था के माध्यम से याचिका दायर की गई थी. ‘फाईट फॉर लाईफ‘ इस छात्र संगठन द्वारा समूचे देश के मेडिकल पाठ्यक्रमों को एकजूट करते हुए विगत ६ अक्तूबर को मेडिकल छात्रों को न्याय दिलाने हेतु यह याचिका दायर की गई है. इस जनहित याचिका में लॉकडाउन काल के दौरान महाविद्यालयीन क्षेत्र में नहीं पहुंच पानेवाले विद्यार्थियों तथा पाठ्यक्रम साहित्य से वंचित, कोरोना संक्रमित तथा यातायात साधनों का अभाव रहने की वजह से परीक्षा केंद्र पर न पहुंच पाये विद्यार्थियों की याचिका का समावेश किया गया है. जिसमें एमबीबीएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस व नर्सिंग पाठ्यक्रमों की ऑनलाईन परीक्षा हेतु वैद्यकीय क्षेत्र की शिखर संस्था को सर्वोच्च न्यायालय में प्रतिवादी बनाया गया है. इस आशय की जानकारी वैद्यकीय पाठ्यक्रम बीएचएमएस के तृतीय वर्ष के विद्यार्थी भूषण काले ने दी है.

Related Articles

Back to top button