बजट में अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों के विकास पर भी दिया जाए ध्यान
सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. असलम भारती ने उठाई समान निधि की मांग
निगमायुक्त व प्रशासक डॉ. आष्टीकर से की भेंट
अमरावती/दि.16 – अमरावती महानगरपालिका के आगामी बजट में अमरावती शहर के पश्चिमी क्षेत्र यानि मुस्लिम बहुल क्षेत्रों की विभिन्न समस्याओं व मूलभूत सुविधाओं के निवारण हेतु बजट में निधि का समूचित प्रावधान किया जाए, इस आशय की मांग सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. असलम भारती ने मनपा के आयुक्त व प्रशासक डॉ. प्रवीण आष्टीकर से मुलाकात करते हुए उठाई.
इस संदर्भ में निगमायुक्त आष्टीकर को सौंपे गए ज्ञापन में डॉ. असलम भारती ने कहा कि, शहर के पश्चिमी छोर पर स्थित रहने वाले मुस्लिम बहुल इलाके आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. जिनमें लालखड़ी परिसर, बिस्मिल्लाह नगर, हाजरा नगर, यासमीन नगर, असीम नगर, सुफियान नगर नं 1, सुफियान नगर नं 2, डीएड कॉलेज परिसर का समावेश है. यह सभी इलाके मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहने के साथ ही इस क्षेत्र में एक भी स्पर्धा परीक्षा केंद्र व अभ्यासिका नहीं है. जबकि शहर के अन्य इलाकों में 4 स्पर्धा परीक्षा केंद्र खोले जा चुके हैं. यह एक तरह से अल्पसंख्यक समाज के साथ सौतेला व्यवहार है. इसी तरह पूरे पश्चिमी क्षेत्र में एक भी बगीचा नहीं बनाया गया. क्षेत्र की बढ़ती हुई आबादी को देखते हुए क्षेत्र में एक भी नया बालवाड़ी सेंटर नहीं खोला गया और इस क्षेत्र में मनपा के नए दवाखानें भी अब तक नहीं खोले गए. इसी तरह इस क्षेत्र में स्थित मनपा की उर्दू शालाएं भी बदहाली का शिकार है. जिनकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. ऐसे में बेहद जरुरी है कि, मनपा के आगामी बजट में शहर के अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में विकास कार्य करने हेतु निधि का प्रावधान किया जाए तथा सभी क्षेत्रों के लिए समसमान निधि आवंटित की जाए.