अमरावतीमुख्य समाचार

मेडिकल व्यवसायियों की सुरक्षा पर दिया जाये ध्यान

केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसो ने सौंपा थानेदार आरज को ज्ञापन

* मेडिकल व्यवसायी उमेश कोल्हे की हत्या की जांच करने की मांग भी उठाई
अमरावती/दि.22- विगत कुछ समय से मेडिकल व्यवसायियों सहित फार्मसी प्रतिष्ठानों में कार्य करनेवाले कर्मचारियों पर हमलों की घटनाएं काफी अधिक बढ गई है. साथ ही साथ रात के समय मेडिकल दुकानों में चोरी के मामले भी बडे पैमाने पर घटित हो रहे है. इन सभी मामलों को बेहद गंभीरता से लेते हुए मेडिकल व्यवसायियों व उनके प्रतिष्ठानों सुरक्षा पर ध्यान दिया जाना चाहिए. इस आशय का ज्ञापन जिला केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसो. द्वारा सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन की थानेदार निलीमा आरज को सौंपा गया. साथ ही बीती रात घंटाघर गली में अज्ञात हमलावरों द्वारा मेडिकल व्यवसायी अमोल कोल्हे की निर्ममता से हत्या किये जानेवाली घटना का कडा निषेध करते हुए इस हत्याकांड की सघन जांच करने की मांग की.
इस समय केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसो के प्रतिनिधि मंडल ने थानेदार निलीमा आरज से कहा कि, विगत 7 अप्रैल को अमरावती शहर मेें एक ही दिन के दौरान छह अलग-अलग स्थानों पर स्थित मेडिकल प्रतिष्ठानों में चोरी की घटनाएं हुई. वहीं इसके बाद भी ऐसी घटनाएं लगातार घटीत होती रही. जिसके बारे में संबंधित पुलिस थाना क्षेत्रों सहित शहर पुलिस आयुक्तालय को ज्ञापन सौंपे गये. वहीं अब बीती रात अमीत मेडिकल नामक प्रतिष्ठान के संचालक उमेश कोल्हे को अज्ञात हमलावरों द्वारा बडी निर्ममता के साथ मौत के घाट उतार दिया गया. जिससे मेडिकल व्यवसायियों में भय का माहौल है. अत: इस हत्याकांड की बेहद सघन जांच होनी चाहिए और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
ज्ञापन सौंपते समय जिला केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसो के अध्यक्ष सौरभ मालाणी, उपाध्यक्ष संजय शेलके तथा सचिव प्रमोद भरतीया आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button