शालेय छात्राओं व शिक्षिकाओं की सुरक्षा पर दिया जाये ध्यान
भाजपा शिक्षक सेल ने सीपी आरती सिंह से की मांग
* चिडीमारों की टोली पर अंकुश लगाने सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.25- गत रोज स्थानीय गणेशदास राठी विद्यालय परिसर में शाला शुरू रहते समय अपराधिक प्रवृत्ति के 15 से 18 लडके शराब के नशे में धूत होकर टू विलर पर स्टंटबाजी कर रहे थे और कक्षा से बाहर निकलनेवाली छात्राओं के साथ छेडखानी कर रहे थे. इसे लेकर टोकने पर इन लडकों ने शाला के महिला व पुरूष शिक्षकों पर हमला बोला और एक महिला शिक्षक को घायल भी किया. इन सभी लडकों के पास धारदार चायना चाकू व तलवार जैसे हथियार थे और वे सभी को धमका रहे थे. यह अपने आप में बेहद गंभीर मामला है. अत: पुलिस द्वारा इसकी जांच करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द पकडना चाहिए और उनके खिलाफ पोक्सो अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया जाये. इस आशय की मांग भाजपा शिक्षक सेल की पश्चिम विदर्भ सहसंयोजिका संगीता शिंदे द्वारा शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह से मिलकर की गई.
इस मामले के संदर्भ में पुलिस आयुक्त आरती सिंह को ज्ञापन सौंपने के साथ ही संगीता शिंदे ने कहा कि, गणेशदास राठी विद्यालय व केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय में 5 से 6 हजार छात्र-छात्राएं पढाई करते है. शाला के मुख्य प्रवेश द्वार के पास ही पानटपरी व नाश्ते की गाडियां लगते है. जहां पर अपराधिक प्रवृत्ति के लडके खडे रहकर लडकियों के साथ छेडखानी करते है. यह आये दिन की बात हो गई है. जिसे रोकने हेतु इस परिसर के प्रवेश द्वार के पास पुलिस चौकी स्थापित की जानी चाहिए. साथ ही छात्राओं के साथ छेडखानी करनेवालों के खिलाफ पोक्सो कानून के तहत अपराध दर्ज किया जाना चाहिए. इस समय संगीता शिंदे ने विगत कुछ दिनों से अमरावती शहर में महिलाओं व युवतियों पर बढ रहे अन्याय व अत्याचार के मामलों पर अपनी चिंता जताते हुए कहा कि, अमरावती शहर से हाल-फिलहाल के दौरान 272 लडकियां गायब हो गई है. जिनका अब तक कोई अता-पता नहीं चला. वही आठ दिन पूर्व पठान चौक परिसर में एक छात्रा गोली लगकर घायल हुई. जबकि इस छात्रा का इस गोलीबारी से कोई वास्ता ही नहीं था. ऐसे में पुलिस को चाहिए कि, अमरावती शहर में अपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जाये, ताकि शहर में भयमुक्त वातावरण बनाया जा सके.