अमरावती

छात्राओें व शिक्षिकाओं की सुरक्षा पर दिया जाये ध्यान

माध्यमिक व उच्च माध्यमिक मुख्याध्यापक संघ ने उठाई मांग

* शिक्षक विधायक व पुलिस आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
अमरावती-दि.30 विगत 24 अगस्त को कुछ उत्पाती युवकों ने गणेशदास राठी विद्यालय में घुसकर शिक्षकों व शिक्षिकाओं पर गंभीर स्वरूप का हमला करने के साथ ही उनसे मारपीट की. साथ ही शाला के सामने आये दिन स्कुली छात्राओं के साथ छेडखानी की जाती है. जिससे शालेय छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों व शिक्षिकाओं में भय का वातावरण बन गया है. अत: शाला शुरू रहने के दौरान सभी शालाओं के सामने पुलिस बंदोबस्त तैनात किया जाये और मनचले युवकों एवं असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाया जाये. इस आशय की मांग अमरावती जिला माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शाला मुख्याध्यापक संघ द्वारा शिक्षक विधायक किरण सरनाईक तथा शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह को सौंपे गये ज्ञापन में की गई.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, विगत कई दिनों से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की शालाओं के सामने गुंडा प्रवृत्तिवाले युवक खडे रहकर स्कुल आने-जानेवाली छात्राओं के साथ ही महिला शिक्षिकाओं के साथ छेडखानी करते है और अश्लील इशारे करने के साथ ही असभ्य बर्ताव करते है. छात्राओं के जरिये शिकायत मिलने के बाद यदि शिक्षकों द्वारा ऐसे मामलों में हस्तक्षेप किया जाता है, तो असामाजिक तत्वों द्वारा शिक्षकों के साथ मारपीट करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाती है. ऐसा ही मामला विगत दिनों गणेशदास राठी विद्यालय में घटित हुआ है. जिसे बेहद गंभीरतापूर्वक लिये जाने की जरूरत है.
ज्ञापन सौंपते समय अमरावती जिला माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शाला मुख्याध्यापक संघ के अध्यक्ष ललीत चौधरी, कार्याध्यक्ष अशोक चोपडे, उपाध्यक्ष सुनील खाडे, प्रवीण दिवे, सचिव राजेश हुतके सहित अनेकों पदाधिकारी, सदस्य व मुख्याध्यापक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button