अमरावतीमहाराष्ट्र

24 से 29 मार्च तक मीना बाजार

* यातायात व्यवस्था में हुआ परिवर्तन, अधिसूचना जारी
अमरावती /दि.21– प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मुस्लिम समाजबंधुओं के पवित्र रमजान माह के निमित्त जवाहर गेट से इतवारा बाजार के टांगा पडाव चौक तक मीना बाजार सजेगा. जिसके चलते इस परिसर से होकर गुजरनेवाले यातायात में बाधा उत्पन्न होने की संभावना है, जिसे ध्यान में रखते हुए शहर पुलिस के यातायात विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर 24 से 29 मार्च तक जवाहर गेट से टांगा पडाव के बीच होनेवाले यातायात की व्यवस्था में परिवर्तन किया है. जिसे लेकर एक अधिसूचना जारी करते हुए पर्यायी मार्गों की सूची भी जारी की है.
इस संदर्भ में शहर पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे द्वारा अधिसूचना जारी करने के साथ ही जानकारी देते हुए बताया गया है कि, आगामी सोमवार 24 से शनिवार 29 मार्च तक इतवारा बाजार से जवाहर गेट की ओर आने व जानेवाले रास्ते पर सभी तरह के वाहनों के लिए नो एंट्री रहेगी. जवाहर गेट से टांगा पडाव की ओर जानेवाले मार्ग पर मीना बाजार के तहत दुकाने सजती है. जिसके चलते इस रास्ते पर किसी भी तरह का यातायात नहीं होगा. बल्कि इस मार्ग से गुजरनेवाले भारीभरकम व बडे वाहन गद्रे चौक से होकर गुजरेंगे. इसी तरह शहर में आने व जानेवाले वाहन राजकमल चौक से जयस्तंभ चौक, मालवीय चौक, दीपक चौक, चित्रा चौक मार्ग से होकर गुजरेंगे, वहीं पुराना बायपास, चपराशीपुरा चौक, बियानी चौक, गर्ल्स हाईस्कूल चौक, इर्विन चौक होते हुए शहर में आने की अनुमति रहेगी. इसके अलावा मोटरसाइकिल व साईकिल सवारों को राजकमल चौक, श्याम चौक, तहसील कार्यालय, साबनपुरा चौक, प्रभात चौक व चित्रा चौक से होकर गुजरनेवाले रास्तों का प्रयोग करने की अनुमति रहेगी. इसके साथ ही सभी प्रकार के भारी मालवाहक वाहन तथा गिट्टी बोल्डर वाहनों को यातायात के लिए गद्रे चौक से रविनगर चौक होते हुए गांधी चौक, इतवारा बाजार की ओर जाने की अनुमति होगी. इतवारा बाजार चौक से गांधी चौक मार्ग पर आने के लिए गद्रे चौक, राजकमल चौक से गांधी चौक, इतवारा बाजार व इतवारा बाजार चौक से गांधी चौक, राजकमल चौक मार्ग का इस्तेमाल करना होगा.

Back to top button