2 से 9 अप्रैल तक सजेगा मीना बाजार
जवाहर गेट से टांगापडाव तक वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद
अमरावती/दि.1 – इस समय मुस्लिम समाज बंधुओं का पवित्र रमजान माह चल रहा है. ऐसे में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी इस के त्यौहार हेतु लगने वाले वस्तुओं की खरीददारी के लिए जवाहर गेट से टांगापडाव (इतवारा बाजार) तक 2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक मीना बाजार सजेगा. जहां पर खरीददारी हेतु लोगों की अच्छी खासी भीड उमडेगी. इस बात को ध्यान में रखते हुए अमरावती शहर यातायात पुलिस ने 2 अप्रैल की सुबह 6 बजे से 9 अप्रैल को रात 12 बजे तक जवाकर गेट से इतवारा बाजार टी-प्वॉईंट (टांगापडाव) की ओर जाने वाली सडक को दोनों ओर से सभी तरह के वाहनों की आवाजाही हेतु बंध रखने का निर्णय लिया है. जिसे लेकर आज 1 अप्रैल को शहर पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) द्वारा एक अधिसूचना भी जारी की गई है.
इस अधिसूचना में कहा गया है कि, गद्रे चौक (राजापेठ) होते हुए शहर में जाने वाले रेती, गिट्टी, मुरुम व माल ढुलाई करने वाले वाहन गद्रे चौक, राजकमल चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय चौक व दीपक चौक होते हुए चित्रा चौक मार्ग का अवलंब कर सकते है, या फिर जुना बायपास से चपराशीपुरा चौक, बियाणी चौक, गल्स हाईस्कूल चौक, इर्विन चौक व दीपक चौक होते हुए चित्र चौक की ओर जा सकेंगे. इसके अलावा मोटर साइकिल व साइकिल सवार राजकमल चौक, श्याम चौक, तहसील कार्यालय, साबनपुरा चौकी, प्रभात चौक से होते हुए चित्रा चौक की ओर जा सकेंगे.
इस अधिसूचना के तहत गद्रे चौक से रवि नगर होते हुए गांधी चौक व इतवारा बाजार, राजकमल चौक से गांधी चौक होते हुए इतवारा बाजार, इतवारा बाजार से गांधी चौक होते हुए गद्रे चौक तथा इतवारा बाजार से गांधी चौक होते हुए राजकमल चौक की ओर आने और जाने वाले रास्तों पर सभी तरह के मालवाहक वाहन, हलके वाहन व गिट्टी बोल्डर वाले वाहन की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी.