अमरावतीमुख्य समाचार

26 अप्रैल से सजेगा मीना बाजार

3 मई तक बंद रहेगा जवाहर गेट से इतवारा बाजार तक रास्ता

अमरावती/दि.25– आगामी रमजान ईद के पर्व को देखते हुए 26 अप्रैल से जवाहर गेट सेे इतवारा बाजार की ओर जानेवाली सडक पर मीना बाजार लगाया जायेगा. जिसके लिए शहर पुलिस यातायात शाखा ने 26 अप्रैल से 3 मई तक जवाहर गेट से इतवारा बाजार की ओर जानेवाली सडक पर यातायात प्रतिबंधित कर दिया है.
शहर में मुस्मिल बांधवों का प्रवित्र रमजान माह शुरु है. प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी त्यौहार के लिए लगनी वाली वस्तुओं की खरीदी हेतु जवाहरगेट से डांगा पडाव चौक तक 26 अप्रैल से 3 मई तक मिना बाजार भरेगा. मिना बाजार में सामग्री खरीदने के लिए बडी संख्या में मुस्लिम महिला, पुरुष व बच्चों की भीड होती है. इसके लिए लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से इतवारा बाजार टी पाँईंट से गांधी चौक मुख्य रास्ता बंद किया जा रहा है. इस रास्ते पर साइकिल समेत अन्य वाहन को 26 अप्रैल के 6 बजे से 3 मई की रात 12 बजे तक दोनों ओर का रास्ता बंद रखा जाएगा.
इतवारा बाजार टी पाँईट, डांगा पाडाव से गांधी चौक, गांधी चौक से इतवारा बाजार टीं पाँईट डांगा पाडाव तक सभी तरह के वाहनों पर पाबंदी लगाई गई है.

वाहनों के लिए बंद किये मार्ग
– गद्रे चौक व रवि नगर चौक से गांधी चौक मार्ग इतवारा बाजार की ओर
– इतवारा बाजार चौक से गांधी चौक मार्ग होते हुए गद्रे चौक
– राजकमल चौक से गांधी चौक मार्ग होते हुए इतवारा बाजार की ओर
– इतवारा बाजार चौक से गांधी चौक मार्ग होते हुए राजकमल चौक की ओर

वाहनों के लिए पर्यायी रास्ते
गद्रे चौक से शहर में आने व जाने के लिए गिट्टी, रेती, मुरुम, माल यातायात करने वाले वाहन, गद्रे चौक, राजकमल चौक, जयस्तंभ चौक, मालविय चौक, दीपक चौक मार्ग से चित्रा चौक मार्ग का उपयोेग करे या पुराना बायपास मार्ग, चपराशीपुरा चौक, बियाणी चौक, गर्ल्स हाईस्कूल चौक, इर्विन चौक, दीपक चौक मार्ग से चित्रा चौक की ओर से जा सकते है. मोटरसाइकिल व साइकिल सवार राजकमल चौक, श्याम चौक, तहसील कार्यालय, साबनपुरा चौकी, प्रभात चोैक, चित्रा चौक की ओर जा सकते है. किसी तरह की अनहोनी न हो, इसके लिए सहयोग करने की अपील पुलिस विभाग व्दारा की जा रही है.

Back to top button