अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

टैक्स वसूली टारगेट पूर्ण करें

उपायुक्त वानखडे के निर्देश

* अन्यथा एक्शन की चेतावनी
अमरावती/ दि. 20– महापालिका के आय के साधन सीमित हैं. जबकि दिनोंदिन देनदारी बढ रही है. ऐसे में प्रशासन पर बकाया बिलों का भार बढ रहा है. इसलिए उपायुक्त नरेंद्र वानखडे ने मंगलवार को संपत्ति कर वसूली का अवलोकन किया. उन्होंने कर वसूली के टारगेट पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश देते हुए कार्रवाई की चेतावनी भी दी. बैठक में वसूली अधिकारी, क्षेत्रीय अधिकारी, कर निरीक्षक, वसूली लिपिक और कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
* प्रत्येक प्रभाग में अभियान
वानखडे ने आगामी 31 दिसंबर तक सभी कर लिपिकों से प्रत्येक प्रभाग में वसूली मुहिम जोरदार ढंग से चलाने कहा. उन्होंने कहा कि कर वसूली का लक्ष्य पूर्ण होना चाहिए. उन्होंने बडी परिसंपत्तियों के बकाया टैक्स के प्रकरण खोज कर निकालने के निर्देश दिए. उपायुक्त ने 100% वसूली आवश्यक होने की बात कर कहा कि जोन निहाय टीम तैयार कर कर वसूली को गति दी जानी चाहिए.
* लिपिक को फटकारा
उपायुक्त वानखडे ने प्रत्येक टैक्स क्लर्क द्बारा वसूली का ब्यौरा लिया. फिर कम वसूली करनेवाले लिपिकों को आडे हाथ लिया. उन्होंने कहा कि अब दिया गया लक्ष्य पूर्ण न होेने पर प्रशासकीय कार्रवाई की जायेगी. टैक्स क्लर्क के पास संपत्ति कर वसूली का एकमात्र काम हैं. इसलिए वे अपने- अपने क्षेत्र में जाकर वसूली करें. वानखडे ने आक्रमक अंदाज में कहा कि कई टैक्स लिपिक बकाया मालमत्ताधारक तक पहुंचते ही नहीं हैं. उन्होंने वॉट्सअ‍ॅप एसएमएस कर बारंबार विनती करने पर भी जो लोग टैक्स का भुगतान नहीं कर रहे हैं. उनकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाही शुरू करने कहा. बडे बकायदार और मनपा द्बारा जब्त संपत्तियों की नीलामी प्रक्रिया भी तुरंत शुरू करने के निर्देश वानखडे ने दीए. बैठक में सहायक आयुक्त भूूषण पुसदकर, नंदकिशोर तिखिले, सहायक क्षेत्रीय अधिकारी जीतेन्द्र श्रीवास्तव, संजय निकम, विजय भातकुलकर, नर्मदा चव्हाण, टैक्स वसूली लिपिक उपस्थित थे.

Back to top button