चतुर्थ श्रेणी अस्थायी कर्मचारियों की मांगे पूरी करें
प्रहार जनशक्ति पार्टी ने सीएस को दिया निवेदन
अमरावती प्रतिनिधि/दि. २६ – यहां के सुपरस्पेशालिटी अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी अस्थायी कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने के संदर्भ में प्रहार जनशक्ति पार्टी की ओर से जिला शल्यचिकित्सक को निवेदन दिया गया. निवेदन मे बताया गया कि चतुर्थ अस्थायी कर्मचारी २००८ से सेवा में शामिल हुए है. लेकिन अब तक उनको वेतन बढ़ोतरी का लाभ नहीं मिला है.कर्मचारियों को कोविड-१९ महामारी के दौर में भी सरकार की ओर से कोई भी विशेष मानधन और भत्ता नहीं दिया गया है. अब तक कर्मचारियों पीएफ, बोनस, ईएसआई कार्ड और गणवेश भी नहीं मिला है. कर्मचारयों को वर्ष २०१४ से प्रतिमाह महिला कर्मियों को ७ हजार ३९४, पुरूष कर्मियों को ७ हजार २१९ इतने कम वेतन में काम करना पड़ रहा है. अब तक वेतन में कोई भी इजाफा नहीं किया गया है. इन मांगों को तत्काल मंजूर करने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय प्रहार जिला प्रमुख छोटू महाराज वसु, श्याम इंगले, अभिजीत गोंडाने, विक्की खत्री, आकाश गजभिए, संदीप चव्हाण, छोटू दाभाडे, ऋषभ मोहोड,विक्रम जाधव, कमलेश दंडाले,प्रवीण बनसोड मौजूद थे.