
अमरावती/ दि. 28– शहर कांग्रेस अध्यक्ष बबलू शेखावत ने कांग्रेस नगर, बिच्छू टेकडी, विद्या कॉलोनी गजानन नगर, जीजाउ नगर, संकल्प कॉलोनी, वैंकयापुरा में अनियमित जलापूर्ति के विषय पर चर्चा करने महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता को सूचित किया है. कांग्रेस नेता और क्षेत्र के नागरिक आगामी मंगलवार 1 अप्रैल को सुबह 11 बजे चर्चा करेंगे. मजीप्रा से उपरोक्त भागों में अनियमित जलापूर्ति के विषय में सवाल करेंगे.
शेखावत का आरोप है कि गत डेढ माह से शहर के उपरोक्त भागों में जलापूर्ति बेतरतीब हो गई है. गर्मियां बढ गई है. लोगों की पानी की मांग में इजाफा हुआ है. ऐसे में पेयजल को लेकर मजीप्रा को आडे हाथ लिया जायेगा. कांग्रेस नेता ने कहा कि पानी मूलभूत आवश्यकता है. उसका काम पहले होना चाहिए.