अमरावतीमहाराष्ट्र

राज्य की कानून सुव्यवस्था की समीक्षा के लिए थाने में बैठक

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस रहे उपस्थित

अमरावती /दि.1– 35 वीं महाराष्ट्र राज्य पुलिस क्रीडा स्पर्धा 2025 निमित्त राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रमुख उपस्थिति में कानून सुव्यवस्था व अपराधों की समीक्षा करने के लिए थाने के कम्युनिटी हॉल रेमन गेस्ट हाउस में राज्य के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की परिषद आयोजित की गई थी.
इस परिषद में गृह राज्यमंत्री (शहर) योगेश कदम, गृह राज्यमंत्री (ग्रामीण), डॉ. पंकज भोयर, मुख्य सचिव श्रीमती सुजाता सौनिक, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव इकबालसिंह चहल, पुलिस महासंचालक रश्मी शुक्ला, मुंबई के पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर, थाने के पुलिस आयुक्त आशुतोष डुंबरे, नागपुर के पुलिस आयुक्त रवींद्र सिंघल सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में कानून सुव्यवस्था को लेकर गहन चर्चा की गई. उपस्थित मान्यवरों ने मार्गदर्शन भी किया.

Back to top button